कसुम्पटी/शिमला: कसुम्पटी विधानसभा सीट पर मतदान शुरू हो गया है. यहां से भाजपा प्रत्याशी सुरेश भारद्वाज ने वोट डाल दिया है. जिला शिमला की कसुम्पटी विधानसभा सीट पर इस बार मुकाबला काफी दिलचस्प होने वाला है क्योंकि इस सीट पर भाजपा के वरिष्ठ नेता सुरेश भारद्वाज और कांग्रेस के अनिरुद्ध सिंह आमने सामने हैं. दोनों ही प्रत्याशियों की जनता के बीच पकड़ काफी मजबूत है.
बता दें कि कसुम्पटी कांग्रेस का गढ़ रहा है. पिछले 20 सालों से बीजेपी यहां चुनाव नहीं जीत पाई है, हालांकि इस बार यहां कांग्रेस और बीजेपी के बीच कांटे की टक्कर है. (Himachal election 2022) (Himachal election 2022 voting Kasumpti) (Anirudh Singh VS Suresh Bhardwaj) (Voting begins in Kasumpti) (BJP candidate Suresh Bhardwaj cast his vote)
कसुम्पटी विधानसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी सुरेश भारद्वाज ने डाला वोट. इस बार बीजेपी शहरी विकास मंत्री सुरेश भारद्वाज को कसुम्पटी से चुनावी मैदान में उतारा है. कसुम्पटी सीट पर 2017 के विधानसभा चुनाव में कांग्रेस के अनिरुद्ध सिंह ने भाजपा की विजय ज्योति को हराया कर दूसरी बार सीट पर कब्जा किया था. बता दें कि भाजपा पिछले 20 साल से इस सीट से लगातार चुनाव हार रही है. कसुम्पटी सीट पर बीजेपी के रूप दास कश्यप ने आखिरी बार 1998 में जीत दर्ज की थी.
कसुम्पटी विधानसभा सीट पर मतदान शुरू . हिमाचल विधानसभा चुनाव 2017 में अनिरुद्ध सिंह को 22,061 वोट पड़े थे, जबकि बीजेपी की विजय ज्योति को मात्र 12,664 मत ही प्राप्त हुए थे. कांग्रेस के अनिरूद्ध ने इस सीट को 9,397 मतों के अंतराल से जीत लिया था. इससे पहले 2012 के चुनाव में कांग्रेस के अनिरूद्ध ने भाजपा के प्रेम सिंह को 9,886 मतों से हराकर पहली बार इस सीट पर कब्जा किया था.
ये भी पढ़ें:1 Seat 2 Minute: कसुम्पटी सीट पर कांटे की टक्कर, सुरेश भारद्वाज और अनिरुद्ध सिंह आमने-सामने