शिमला: शिमला ग्रामीण से कांग्रेस के प्रत्याशी विक्रमादित्य सिंह और कसुम्पटी से अनिरुद्ध सिंह ने अपना नामांकन दाखिल कर दिया है. नामांकन भरते वक्त हर उम्मीदवार को एक हलफनामा देना होता है जिसमें उस उम्मीदवार की कुल संपत्ति से लेकर शिक्षा और आपराधिक रिकॉर्ड समेत तमाम जानकारी होती है. अब कई लोगों की दिलचस्पी ये जानने में होगी आखिर विक्रमादित्य सिंह और अनिरुद्ध सिंह के पास कितने की प्रॉपर्टी है? इस कार्यकाल में उनकी संपत्ति में कितना इजाफा हुआ है ? (Vikramaditya Singh property detail) (Anirudh Singh property detail) (Vikramaditya Singh files nomination) (Anirudh Singh files nomination)
शिमला ग्रामीण से कांग्रेस के प्रत्याशी विक्रमादित्य सिंह भी करोड़ों के मालिक हैं. पिछले पांच सालों में विक्रमादित्य सिंह की आय में दस करोड़ की वृद्धि हुई है. इनके पास 6 करोड़ 97 लाख से ज्यादा की संपत्ति के साथ ही लाखों रुपये की गाड़ी है. इनके पास 29 लाख के गहने व फॉर्च्यूनर फोर्ड एंडेवर के साथ मारुति की सामान्य गाड़ी भी है. इन्होंने जिम के साथ लैपटॉप व अन्य उपकरणों में भी निवेश किया है. (Vikramaditya Singh property) (Anirudh Singh property)
शिमला ग्रामीण सीट पर ताजा हलफनामे में एक लाख नकदी के अलावा 29 लाख 26000 के गहने हैं. इनके पास अब कुल संपत्ति 89 करोड़ 92 लाख से ज्यादा की है. जबकि 2017 में इनकी कुल संपत्ति 79 करोड़ थी. इन पांच सालों में विक्रमादित्य सिंह की संपत्ति में दस करोड़ का इजाफा हुआ है. इसमें कासवा बाजार रामपुर पदम (पैलेस) और उप महल लक्कड़ बाजार (हॉलीलाज) की संपत्ति भी शामिल है. (Vikramaditya Singh Income detail) (Anirudh Singh Income detail)
वहीं, कसुम्पटी से कांग्रेस के प्रत्याशी अनिरुद्ध सिंह की संपत्ति में भी पांच सालों में इजाफा हुआ है. अनिरुद्ध सिंह के पास 11.50 करोड़ के लगभग संपत्ति है. हालांकि पिछले चुनावों में इनकी कुल संपत्ति 10.50 करोड़ के लगभग थी. जबकि इनका एक करोड़ का लोन भी है और 68 लाख के जेवर भी है. प्रदेश में चुनावी मैदान में उतरे लगभग सभी प्रत्याशियों के पास करोड़ों की संपत्ति होने के साथ ही महंगी गाड़ी व सोने के जेवर हैं. वहीं, जिले के नेताओं के पास लाखों रुपये की गाड़ियों के साथ लाखों रुपये का ही सोना मौजूद है.
ये भी पढ़ें:हिमाचल के CM जयराम से ज्यादा पत्नी की इनकम, दोनों बेटियां भी लखपति, जानें कितनी संपत्ति के मालिक हैं मुख्यमंत्री