हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

बुधवार से प्रदेश में शुरू होंगी बोर्ड की परीक्षाएं, शिक्षा मंत्री ने छात्रों को दी शुभकामनाएं

हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड की ओर से 10वीं और 12वीं की बोर्ड की परीक्षाएं बुधवार से शुरू हो रही हैं. उन्होंने इन परीक्षाओं में बैठने वाले छात्रों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि सभी छात्र परीक्षाओं में बेहतर प्रदर्शन करें और सफलता हासिल करें.

himachal education minister wishe to students
himachal education minister wishe to students

By

Published : Mar 3, 2020, 7:51 PM IST

शिमलाः हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड की ओर से 10वीं और 12वीं की बोर्ड की परीक्षाएं बुधवार से शुरू हो रही हैं. प्रदेश में लाखों की संख्या में छात्र इन परीक्षाओं में शामिल होंगे. परीक्षाओं के लिए छात्रों को शिक्षा मंत्री सुरेश भारद्वाज की ओर से शुभकामनाएं दी गई है.

उन्होंने इन परीक्षाओं में बैठने वाले छात्रों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि सभी छात्र परीक्षाओं में बेहतर प्रदर्शन करें और सफलता हासिल करें. प्रदेश में 10वीं और 12वीं में बोर्ड की परीक्षाओं में 2 लाख 17 हजार 352 छात्र परीक्षा देंगे.

इसके लिए प्रदेश में 2,777 परीक्षा केंद्र स्थापित किए गए हैं. इन परीक्षा केंद्रों में 53 परीक्षा केंद्र ऐसे बनाये गए हैं जिनका संचालन मात्र महिला अध्यापिकाओं की ओर से ही किया जाएगा. यह परीक्षा केंद्र पहली महिला शिक्षका सावित्री बाई फुले के नाम पर बनाये गए हैं. ये नाम इन परीक्षा केंद्रों को भी दिया गया है.

वीडियो.

वहीं, परीक्षा केंद्रों पर नकल को रोकने के लिए भी खास प्रावधान किया गया है. शिक्षा मंत्री सुरेश भारद्वाज ने बताया कि सभी परीक्षा केंद्रों को सीसीटीवी की निगरानी में रखा गया है. परीक्षा केंद्रों में सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं. इसके साथ ही त्रिस्तरीय फ्लांइग स्क्वायड भी बनाये गए हैं. उन्हें कहा गया है कि वे परीक्षा केंद्रों में पुलिस की तरह नहीं बल्कि सर्विलांस के लिए परीक्षा केंद्रों में जाएंगे. किसी भी छात्र या शिक्षक को डर कर काम करने की जरूरत नहीं है.

शिक्षा मंत्री ने कहा कि छात्रों को घबराने की जरूरत नहीं है जो छात्र इस परीक्षा में बेहतर नहीं कर सकेंगे उन्हें फिर से मौका मिलेगा. इसलिए कोई भी छात्र परीक्षाओं में नकल का सहारा ना लें. वहीं, उन्होंने कहा कि शिक्षक बेहद योग्य है और वे परीक्षा केंद्रों में इस बात पर ध्यान देंगे कि छात्र परीक्षाओं में नकल का सहारा ना लें.

ये भी पढ़ें-पंचायतों में भ्रष्टाचार के मामले अब विजिलेंस के हवाले, सीएम जयराम ने सदन में दी जानकारी

ABOUT THE AUTHOR

...view details