धर्मशाला: प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड द्वारा मान्यता प्राप्त निजी स्कूलों को बोर्ड ने एक आदेश जारी किया है. बोर्ड ने कहा है कि निजी स्कूलों में इस बार बोर्ड द्वारा जारी की गई पुस्तकें पढ़ाना जरूरी है.
हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड के चेयरमैन बता दें कि स्कूलों में शिक्षा बोर्ड ने इस बार प्रदेश के तमाम निजी स्कूलों को आदेश जारी किए हैं कि बोर्ड द्वारा प्रकाशित पुस्तकें ही इस बार निजी स्कूलों में पढ़ाई जाएंगी. इसके लिए निजी स्कूलों को एक एफिडेविट भी जमा करवाना होगा.
इस बारे में स्कूल शिक्षा बोर्ड के चेयरमैन सुरेश कुमार सोनी ने कहा कि दूसरे जितने भी एग्जाम होते हैं, उसमें प्रश्न भी इन्हीं किताबों से आते हैं. बोर्ड की किताबें सस्ती भी होती हैं जिसे कोई भी विद्यार्थी आसानी से ले सकता है.
हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड स्कूल शिक्षा बोर्ड के चेयरमैन ने कहा कि किसी भी निजी स्कूल कि मान्यता में ये जरूरी होगा कि उनको सपथ पत्र जारी करना होगा. इस कोशिश का अभी तक एक अच्छा नतीजा सामने आ रहा है. इस आदेश को अगर कोई निजी स्कूल जारी नहीं करता तो उसकी मान्यता भी रद्द की जाएगी.
ये भी पढे़ं - रहस्यमय परिस्थितियों में घर के अंदर और बाहर अचानक भड़क रही आग, कारणों का नहीं चल पा रहा पता