शिमला:देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को हिमाचल प्रदेश की जनता को हिमाचल दिवस की शुभकामनाएं दी हैं. PM मोदी ने Tweet कर लिखा कि 'हिमाचल दिवस की समस्त प्रदेशवासियों को बहुत-बहुत बधाई. मेरी कामना है कि अपने प्राकृतिक सौंदर्य और पर्यटन के लिए प्रसिद्ध इस राज्य के लोगों का जीवन सदैव समृद्ध और खुशहाल रहे.'
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने दी बधाई: केंद्रीय गृह मंत्री और भाजपा के कद्दावर नेता अमित शाह ने Tweet कर लिखा कि आध्यात्मिक धरोहर व प्राकृतिक सौंदर्यता की भूमि हिमाचल प्रदेश के वासियों को हिमाचल दिवस की शुभकामनाएं. देवभूमि के लोगों ने राष्ट्रहित में अनेक कीर्तिमान स्थापित किए हैं. मैं ईश्वर से प्रदेश के लोगों के उत्तम स्वास्थ्य व उन्नति की कामना करता हूं.
कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने दी बधाई: कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने हिमाचल दिवस की बधाई दी है. राहुल गांधी ने ट्वीट कर कहा कि, 'प्राकृतिक सौन्दर्य, अद्भुत सभ्यता और मेहनती लोगों से समृद्ध है हिमाचल प्रदेश का खूबसूरत राज्य, सभी प्रदेशवासियों को हिमाचल दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं.'
हिमाचल के CM सुक्खू ने दी बधाई: हिमाचल प्रदेश के सीएम सुक्खू ने भी हिमाचल दिवस की बधाई दी है. सीएम सुक्खू ने Tweet कर कहा कि, 'सभी प्रदेशवासियों को हिमाचल दिवस की बहुत-बहुत बधाई और शुभकामनाएं. देवी देवताओं की भूमि, नदी, नालों और बर्फ से लदे पहाड़, लोगों की ईमानदारी प्रेम और भाईचारा देव भूमि हिमाचल की सुंदरता में चार चांद लगा देते हैं. मैं कामना करता हूं कि हमारा प्रदेश दिन दुगनी रात चौगनी तरक्की करे.'
हिमाचल के राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ला ने भी दी बधाई: राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ला ने प्रदेशवासियों को 76वें हिमाचल दिवस पर बधाई दी है. अपने शुभकामना संदेश में राज्यपाल ने कहा कि हिमाचल को देवभूमि के नाम से भी जाना जाता है, कुदरत ने इसे अपार प्राकृतिक सुंदरता और समृद्ध सांस्कृतिक विरासत से नवाजा है. उन्होंने कहा कि यहां के मेहनती एवं कर्मठ लोगों ने राज्य के विकास में अपना भरपूर योगदान दिया है. उन्होंने आशा व्यक्त की कि भविष्य में भी प्रदेशवासियों के रचनात्मक सहयोग से हिमाचल प्रगति पथ पर अग्रसर रहेगा. उन्होंने राज्य के लोगों की सफलता और खुशहाली की भी कामना की.
हिमाचल प्रदेश के पूर्व राज्यपाल ने दी बधाई: हिमाचल प्रदेश के पूर्व राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय ने Tweet कर लिखा कि मेरे हार्दिक हिमाचल प्रदेश प्यारे प्रदेश की जनता को दिवस की बधाई एवं शुभकामनाएं. कड़ी मेहनत, समर्पित और विनम्र, राज्य और देश के विकास में उनका योगदान सभी के लिए प्रशंसनीय और अनुकरणीय है.
Read Also-हिम केयर योजना के लिए प्रदेश सरकार प्रतिबद्ध, जल्द भरे जाएंगे 200 डॉक्टर और 700 नर्सों के पद: स्वास्थ्य मंत्री