शिमला:हिमाचल प्रदेश में बहुचर्चित क्रिप्टो करेंसी स्कैम मामले में हर रोज नए नए खुलासे हो रहे हैं. इसी कड़ी में हिमाचल पुलिस के डायरेक्टर जनरल संजय कुंडू का बयान सामने आया है. संजय कुंडू ने कहा है कि एसआईटी लगातार मामले में जांच कर रही है. साथ ही लगातार छापेमारी और गिरफ्तारियां भी कर रही है. उन्होंने कहा इस मामले से जुड़े किसी भी संदिग्ध व्यक्ति को छोड़ा नहीं जाएगा.
हिमाचल पुलिस के डायरेक्टर जनरल संजय कुंडू ने बताया कि क्रिप्टो करेंसी फ्रॉड को लेकर डीआईजी नॉर्दर्न रेंज अभिषेक दुल्लर की की अध्यक्षता में SIT का गठन किया गया है. जो लगातार मामले की जांच कर रही है. इस SIT में सीबीआई का तजुर्बा रखने वाले अधिकारियों को शामिल किया गया है. करीब ढाई सौ करोड़ के आसपास इस पूरे प्रकरण में लेनदेन हुई है और स्कैमर्स ने इसके जरिए 500 करोड़ बनाए. इस पूरे प्रकरण में एक लाख आईडी से इन्वेस्टमेंट हुआ, जिसमें 70 से 80 लोगों ने दो करोड़ से ज्यादा की कमाई की. डीजीपी कुंडू ने बताया कि मामले में अभी तक 18 गिरफ्तारियां की जा चुकी है. जिसमें चार में से तीन मुख्य आरोपी गिरफ्तार किये जा चुके हैं. वहीं, एक मुख्य आरोपी सुभाष शर्मा पुलिस की गिरफ्त से बाहर है और दुबई फरार हो गया है.