हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

डीजीपी से जुड़े मामले में हिमाचल हाई कोर्ट में पेश होगी स्टेटस रिपोर्ट, पालमपुर के कारोबारी ने पुलिस मुखिया पर लगाए हैं गंभीर आरोप - Haryana Police

Himachal DGP Sanjay Kundu Controversy: हिमाचल प्रदेश हाई प्रोफाइल मामले में हिमाचल हाई कोर्ट कड़ा संज्ञान लिया है. हिमाचल के डीजीपी संजय कुंडू से जुड़े मामले को लेकर आज एसपी शिमला व एसपी कांगड़ा हिमाचल हाई कोर्ट में स्टेटस रिपोर्ट पेश करेंगे.

Himachal DGP Sanjay Kundu Controversy
हिमाचल डीजीपी मामले की स्टेटस रिपोर्ट आज हाई कोर्ट में होगी पेश

By ETV Bharat Himachal Pradesh Team

Published : Nov 16, 2023, 11:16 AM IST

शिमला:हिमाचल प्रदेश में एक हाई प्रोफाइल मामले में गुरुवार यानी आज एसपी शिमला व एसपी कांगड़ा हिमाचल हाई कोर्ट के समक्ष एक स्टेट्स रिपोर्ट पेश करेंगे. ये स्टेट्स रिपोर्ट हिमाचल के डीजीपी संजय कुंडू से जुड़े मामले के संदर्भ में है. पालमपुर के एक कारोबारी निशांत शर्मा ने राज्य के डीजीपी संजय कुंडू पर गंभीर आरोप लगाए हैं. हिमाचल हाई कोर्ट ने इस मामले में संज्ञान लिया है. अदालत ने गुरुवार 16 नवंबर को एसपी शिमला व कांगड़ा से स्टेट्स रिपोर्ट तलब की थी. दोनों जिलों के पुलिस प्रमुखों ने हाई कोर्ट के आदेश पर रिपोर्ट तैयार की है. इसे आज अदालत के समक्ष रखा जाएगा.

क्या है पूरा मामला: उल्लेखनीय है कि पालमपुर से संबंध रखने वाले एक कारोबारी निशांत शर्मा ने आरोप लगाया है कि डीजीपी से उसे जान का खतरा है. संपत्ति से जुड़े एक मामले में निशांत शर्मा पर हमला हो चुका है. निशांत शर्मा ने आरोप लगाया है कि उसे पुलिस मुख्यालय से बार-बार फोन किया जा रहा था और डीजीपी उसे शिमला मिलने के लिए बुला रहे थे. निशांत शर्मा के अनुसार उसने मेल के माध्यम से डीजीपी से जानना चाहा कि उसे शिमला क्यों बुलाया जा रहा है. इस मेल के बाद डीजीपी संजय कुंडू ने निशांत शर्मा पर छोटा शिमला थाने में एफआईआर दर्ज करवा दी. डीजीपी ने एफआईआर में कहा कि निशांत शर्मा ने उनकी छवि को खराब करने की नीयत से मनगढ़ंत आरोप लगाए हैं. इस बीच, निशांत शर्मा ने सीएम सहित हिमाचल हाई कोर्ट के सीजे को मेल लिखकर मामले में संज्ञान लेने का आग्रह किया था. हिमाचल सरकार के मुख्य सचिव भी इस मामले में जांच की बात कह चुके हैं.

निशांत शर्मा का आरोप: निशांत शर्मा का आरोप है कि कांगड़ा के भागसूनाग में उस का रास्ता रोक कर कुछ लोगों ने धमकी दी थी. कांगड़ा पुलिस ने घटनास्थल का सीसीटीवी फुटेज रिकॉर्ड में लिया है. वहीं, निशांत शर्मा पर गुड़गांव में भी हमला हो चुका है. उस मामले की जांच हरियाणा पुलिस कर रही है. इस बीच, हाई प्रोफाइल मामले में डीजीपी संजय कुंडू को पद से हटाने की मांग भी की जा रही है. कारोबारी का कहना है कि डीजीपी के पद पर रहते हुए पुलिस की जांच निष्पक्ष नहीं रह सकती. फिलहाल, अब सभी की नजरें हिमाचल हाई कोर्ट पर टिकी हुई है. स्टेट्स रिपोर्ट का आकलन करने के बाद हाई कोर्ट क्या आदेश जारी करता है, उस पर हिमाचल की सियासत की नजरें भी हैं.
ये भी पढे़ं:संपत्ति विवाद मामले में हाई प्रोफाइल हलचल, डीजीपी को भेजी सवालों भरी ई-मेल तो कारोबारी पर हो गई एफआईआर

ये भी पढे़ं:डीजीपी संजय कुंडू और कारोबारी विवाद पर बोले सीएम सुक्खू, तथ्यों की जांच होनी चाहिए, कोई भी कानून से ऊपर नहीं

ABOUT THE AUTHOR

...view details