शिमला:चंडीगढ़ में ग्रीन मोबिलिटी इलेक्ट्रिक व्हीकल एक्सपो समारोह का आज अंतिम दिन था. जिसमें हिमाचल के उपमुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री मुख्य मेहमान के तौर शामिल हुए. इस अवसर पर उपमुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री ने कहा कि हिमाचल सरकार एक माह के भीतर अपनी इलेक्ट्रिक व्हीकल पॉलिसी लेकर आ रही है. जिसके लिए हिमाचल सरकार तेजी से काम कर रही है.
उपमुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री ने पीएचडी चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री द्वारा आयोजित ईवी एक्सपो का अवलोकन करने के बाद सभी वाहनों को बनाने वाली कंपनियों और उद्योगपतियों से हिमाचल को देखते हुए इलेक्ट्रिक वाहन से संबंधित पूछताछ भी की. वहीं, इस मौके पर बोलते हुए उपमुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री ने कहा कि हिमाचल सरकार के पास 3500 बसों का बेड़ा है. इसमें से एक हजार बसों को बदला जाएगा.
चंडीगढ़ में इलेक्ट्रिक व्हीकल एक्सपो में हिमाचल के उपमुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री. मुकेश अग्निहोत्री ने बताया कि 700 बस रूट पूरी तरह से घाटे में हैं. जिन पर इलेक्ट्रिक बसों को चलाया जाएगा. जिसके चलते पहले चरण में 300 इलेक्ट्रिक बसों की खरीद की जा रही है. अग्निहोत्री ने कहा कि सरकारी स्तर पर वाहनों को बदलने का काम शुरू हो गया है. जिसके चलते परिवहन विभाग के बेड़े में 19 इलेक्ट्रिक वाहनों को शामिल किया गया है. अग्निहोत्री ने कहा कि बहुत जल्द शिमला में 20 और धर्मशाला में 15 इलेक्ट्रिक बसों को चलाया जाएगा.
उपमुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री ने एक्सपो में इलेक्ट्रिक वाहन से संबंधित कंपनियों और उद्योगपतियों से की पूछताछ. इससे पहले हिमाचल के उपमुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री का एक्सपो समारोह में पहुंचने पर स्वागत करते हुए पीएचडीसीसीआई हरियाणा चैप्टर के चेयर प्रणव गुप्ता ने कहा कि हिमाचल सरकार के सहयोग से इस तरह के ईवी एक्सपो का आयोजन हिमाचल में भी किया जाएगा. इस अवसर पर बोलते हुए हिमाचल रोड ट्रांसपोर्ट कारपोरेशन के एमडीआईएएस संदीप कुमार ने कहा कि हिमाचल में इलेक्ट्रिक वाहनों के लिए बुनियादी ढांचा मजबूत किया जा रहा है. हिमाचल के सभी जिलों में ईवी चार्जिंग स्टेशन बनाने का काम शुरू हो चुका है.
ये भी पढ़ें:नादौन विधानसभा क्षेत्र के दौरे पर CM सुक्खू, बोले- नादौन मेरा घर हिमाचल मेरी कर्मभूमि