शिमला: देश में लगातार बढ़ते कोरोना के मामलों को देखते हुए केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ. मनसुख मंडाविया ने राज्यों के स्वास्थ्य मंत्रियों के साथ बैठक की. शुक्रवार को हुई इस बैठक में हिमाचल के स्वास्थ्य मंत्री धनीराम शांडिल भी वर्चुअली शामिल हुए थे. इस बैठक में स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने भी शिरकत की और राज्यों में कोरोना के मामलों से लेकर कोविड-19 को लेकर स्वास्थ्य विभाग की तैयारियों पर चर्चा की.
हिमाचल ने की कोविड वैक्सीन की मांग: हिमाचल के स्वास्थ्य मंत्री कर्नल धनीराम शांडिल ने केंद्र सरकार से राज्य को कोविड-19 वैक्सीन की आपूर्ति करने का आग्रह किया है ताकि प्रदेश की जनता को एहतियाती खुराक दी जा सके. धनी राम शांडिल ने राज्य में कोविड-19 की वर्तमान स्थिति से अवगत कराया. उन्होंने कहा कि राज्य सरकार वर्तमान स्थिति की नियमित निगरानी कर रही है और घबराने की कोई जरूरत नहीं है क्योंकि स्थिति अभी नियंत्रण में है.
हिमाचल में पॉजिटिविटी रेट 6.6%: उन्होंने कहा कि राज्य सरकार के पास पर्याप्त संसाधन उपलब्ध हैं, लेकिन फिर भी लोगों को एहतियात बरतने की और कोविड-19 उपयुक्त व्यवहार का पालन करने की जरूरत है. कर्नल धनी राम शांडिल ने बताया कि वर्तमान में राज्य में सक्रिय मामले 1933 हैं, जबकि वर्तमान एक सप्ताह की पॉजिटिविटी दर 6.6 है. उन्होंने कहा कि रोजाना 5 हजार से ज्यादा लोगों के सैंपल लिए जा रहे हैं. वर्तमान में अस्पताल में प्रवेश दर 0.9 प्रतिशत है. उन्होंने कहा कि हिमाचल में प्रतिदिन लगभग 5000 टेस्ट हो रहे हैं और पूरे देश में जनसंख्या के अनुसार औसत परीक्षण दर हिमाचल प्रदेश में सर्वाधिक है.