हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

Himachal Day 2023: आज काजा में मनाया जाएगा राज्य स्तरीय हिमाचल दिवस, CM सुक्खू रहेंगे मौजूद, मंत्रियों की यहां लगी ड्यूटी

हिमाचल दिवस 15 अप्रैल यानी आज चाइना बॉर्डर के साथ लगते लाहौल-स्पीति के काजा में धूमधाम से मनाया जाएगा. इस दौरान सीएम सुखविंदर सिंह मौजूद रहेंगे. (Himachal Day will be celebrated in Kaza).

Himachal Day on 15th April
Himachal Day on 15th April

By

Published : Apr 14, 2023, 1:43 PM IST

Updated : Apr 15, 2023, 6:06 AM IST

हिमाचल दिवस कल काजा में मनाया जाएगा

शिमला:आजादी के 75 साल में पहली बार हिमाचल दिवस लाहौल स्पीति के काजा में मनाया जाएगा. आज काजा में भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा, जहां मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू कार्यक्रम की अध्यक्षता करेंगे. मुख्यमंत्री 2 दिनों तक लाहुल स्पीति दौरे पर ही रहेंगे. इस दौरान लोगों की समस्याओं को दूर कर समाधान निकालने की कोशिश भी करेंगे.

हिमाचल की संस्कृति कि दिखेगी झलक:मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कहा कि आजादी के 75 साल में पहली बार चाइना बॉर्डर के साथ लगते लाहौल स्पीति के काजा में हिमाचल दिवस इस बार मनाया जा रहा है. हिमाचल के दूरदराज क्षेत्र में लोग रहते हैं और वह भी हिमाचल की संस्कृति को जान सके इसको देखते हुए हिमाचल दिवस काजा में मनाने का फैसला लिया गया. उन्होंने कहा कि वह 2 दिनों तक काजा में रहेंगे और वहां पर विकास को लेकर जानकारी हासिल करेंगे. इस दौरान लोगों की समस्याओं को दूर करने का प्रयास भी किया जाएगा.

मंत्रियों की यहां लगी ड्यूटी: इसके साथ ही हिमाचल विधानसभा अध्यक्ष कुलदीप सिंह पठानिया चंबा में जिला स्तरीय समारोह की अध्यक्षता करेंगे. वहीं, डीप्टी CM मुकेश अग्निहोत्री जिला सिरमौर के नाहन में, स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री डॉ. धनी राम शांडिल जिला हमीरपुर में, कृषि मंत्री चंद्र कुमार जिला कांगड़ा के धर्मशाला में हिमाचल दिवस समारोह की अध्यक्षता करेंगे. वहीं, उद्योग मंत्री हर्षवर्धन चौहान जिला ऊना में, राजस्व मंत्री जगत सिंह नेगी जिला बिलासपुर में, Education Minister रोहित ठाकुर जिला शिमला में, ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज मंत्री अनिरुद्ध सिंह जिला सोलन में, लोक निर्माण मंत्री विक्रमादित्य सिंह जिला मंडी में हिमाचल दिवस समारोह की अध्यक्षता करेंगे.

इसी तरह CPS सुंदर सिंह ठाकुर जिला किन्नौर के रिकांग पिओ में और CPS संजय अवस्थी जिला कुल्लू में जिला स्तरीय हिमाचल दिवस समारोह की अध्यक्षता करेंगे.मुख्य संसदीय सचिव मोहन लाल ब्राक्टा शिक्षा मंत्री रोहित ठाकुर के साथ जिला शिमला में, मुख्य संसदीय सचिव राम कुमार ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज मंत्री अनिरुद्ध सिंह के साथ जिला सोलन में, मुख्य संसदीय सचिव आशीष बुटेल और किशोरी लाल कृषि मंत्री चंद्र कुमार के साथ जिला कांगड़ा के धर्मशाला में जिला स्तरीय हिमाचल दिवस समारोह में उपस्थित रहेंगे.

कुछ लोगों होते हैं हिमाचल दिवस को लेकर कन्फ्यूज:बता दें कि हिमाचल दिवस 15 अप्रैल को मनाया जाता है, इस दिन 1948 में हिमाचल प्रदेश को भारत के एक प्रांत के रूप में बनाया गया था. वहीं, 25 जनवरी को हिमाचल प्रदेश पूर्ण राज्यत्व दिवस के रूप में मनाया जाता है, हिमाचल प्रदेश को 25 जनवरी, 1971 को पूर्ण राज्य का दर्जा प्रदान किया गया था. भारत के स्वतंत्रता होने के बाद इस क्षेत्र की 30 पहाड़ी रियासतों को एकजुट करके 15 अप्रैल, 1948 को हिमाचल प्रदेश राज्य की स्थापना की गई थी.

ये भी पढ़ें:Ambedkar Jayanti: शिमला में CM सुखविंद सिंह ने केक काटकर बाबा साहेब को याद किया,कहा- एक समान नीति रही कारगर

Last Updated : Apr 15, 2023, 6:06 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details