हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

Himachal Cryptocurrency Scam: क्रिप्टो ठगों का शातिराना अंदाज, राजस्व मंत्री जगत नेगी बोले- जमीन अधिग्रहण से करोड़पति हुए लोगों पर रहती थी नजर - NIT Hamirpur

हिमाचल प्रदेश में क्रिप्टो करेंसी के नाम पर लोगों से करोड़ों अरबों रुपयों की ठगी की गई है. जनता को झांसे में लेकर उनसे अरबों रुपयों का फ्रॉड किया गया है. राजस्व मंत्री जगत नेगी ने जनता से अपील की है कि लोग बिना सोचे समझे किसी भी चीज में अपना पैसा न लगाएं, क्योंकि सरकार और बैंक की ऐसी योजनाएं नहीं होती हैं. (Himachal Cryptocurrency Scam)

Himachal Cryptocurrency Scam
क्रिप्टो करेंसी स्कैम पर राजस्व मंत्री की जनता से अपील

By ETV Bharat Himachal Pradesh Team

Published : Oct 28, 2023, 6:54 AM IST

Updated : Oct 28, 2023, 7:41 AM IST

राजस्व मंत्री जगत नेगी, हिमाचल प्रदेश

शिमला: हिमाचल में क्रिप्टो करेंसी के नाम पर जनता से अरबों रुपए की ठगी हुई है. क्रिप्टो ठग इतने शातिर थे कि उनकी नजर नए-नए करोड़पति हुए लोगों पर रहती थी. उदाहरण के लिए जिन लोगों की जमीन पावर प्रोजेक्ट अथवा फोरलेन की जद में आती थी, उन्हें सरकारी एजेंसियों से मुआवजे के रूप में करोड़ों रुपए हासिल होते थे. ऐसे लोगों को ये ठग लालच देते थे कि उनकी संपत्ति कम समय में ही दोगुनी हो जाएगी. यह झांसा देकर वे क्रिप्टो करेंसी में निवेश करवाने के लिए उकसाते थे. ठगों के उकसावे में आकर लोग लालच के जाल में फंस जाते थे.

राजस्व मंत्री की जनता से अपील:हिमाचल सरकार के राजस्व मंत्री जगत नेगी के अनुसार सेब बैल्ट के बागवानों पर भी ठगों की नजर रहती थी. नेगी ने कहा कि विधानसभा के मानसून सत्र में निर्दलीय विधायक होशियार सिंह ने इस फ्रॉड पर सचेत किया था. उसके बाद सरकार ने डीआईजी रैंक के अफसर की अगुवाई में एसआईटी बनाई थी. एसआईटी ने गहन जांच कर आरोपियों पर शिकंजा कसा है. मंत्री ने प्रदेश की जनता से आग्रह किया है कि वे ऐसे ठगों के झांसे में न आएं, क्योंकि सरकार और बैंक की ऐसी योजनाएं नहीं होती, जिसमें कम समय में धन कई गुणा हो जाए. आरोपियों पर शिकंजा कसने के बाद एसआईटी संपत्ति सीज कर रही है. आने वाले समय में ठगों की और संपत्ति भी जब्त की जाएगी.

हिमाचल में नशा उन्मूलन के लिए सरकार के प्रयास: हाल ही में एनआईटी हमीरपुर में नशे की ओवरडोज से छात्र की मौत पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए राजस्व मंत्री जगत नेगी ने कहा कि ये गंभीर मामला है. उन्होंने आरोप लगाया कि हिमाचल में भाजपा सरकार के कार्यकाल में पड़ोसी राज्यों पंजाब व हरियाणा से लगते जिलों में नशे के खिलाफ गंभीरता से कार्रवाई नहीं की गई. उन्होंने दावा किया कि कांग्रेस सरकार नशे की प्रवृति पर अंकुश लगाने के लिए गंभीर प्रयास कर रही है. कांगड़ा जिले के नूरपुर में अलग से पुलिस विभाग को नशे के खिलाफ अभियान को मजबूत कर 150 से अधिक जवानों की अतिरिक्त तैनाती की गई है. इसके अलावा ड्रग्स को लेकर हिमाचल सरकार पुलिस में विशेष प्रकोष्ठ का गठन कर रही है. तेजतर्रार आईपीएस अफसर अरविंद दिग्विजय नेगी को इसका अलग से दायित्व दिया गया है.

ये भी पढे़ं:Himachal Crypto Currency Scam: 2.5 लाख लोगों से ₹2000 करोड़ की ठगी, निवेशकों के ₹400 करोड़ डूबे: DGP संजय कुंडू

Last Updated : Oct 28, 2023, 7:41 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details