शिमला:हिमाचल में बहुचर्चित क्रिप्टो करेंसी फ्रॉड मामले में एसआईटी टीम की लगातार कार्रवाई जारी है. वहीं, मामले में कार्रवाई तेज करते हुए एसआईटी ने इस फ्रॉड से जुड़े 8 और आरोपियों को गिरफ्तार किया है. इनमें एक महिला कॉन्स्टेबल सहित 4 पुलिस जवान और एक फॉरेस्ट गार्ड भी शामिल है. एसआईटी की इस कार्रवाई से क्रिप्टो करेंसी फ्रॉड से जुड़े लोगों में हड़कंप मच गया है. बता दें कि अभी इस मामले में 50 के करीब गिरफ्तारी होना तय माना जा रहा है.
जानकारी के अनुसार, एसआईटी ने कांगड़ा के समलेहरा निवासी पुलिस जवान नरेश कुमार को गिरफ्तार किया है, जो अभी जॉउरी अंब हमीरपुर में तैनात है. वहीं, ऊना की बनगढ़ जेल के वार्डन सुनील कुमार, हमीरपुर के मोहिन निवासी कृष्ण दत्त और नादौन में फॉरेस्ट गार्ड राम कुमार राणा को गिरफ्तार किया गया है. एसआईटी ने हमीरपुर के जाहू में तैनात मोरसू की महिला पुलिस कर्मी ज्योति को भी गिरफ्तार किया है. इसके अलावा सोलन जिला के बद्दी के नील धीमान, 4 आईआरबीएन बटालियन जंगलबैरी में तैनात बलवीर सिंह और सोलन के बद्दी निवासी गुरदीप सिंह को गिरफ्तार किया गया है. इन सभी पर कई लोगों को ठगने के आरोप है.
बता दें कि इस स्कैम में एसआईटी अब तक 18 आरोपियों को गिरफ्तार कर चुकी है. गिरफ्तारी की तलवार अभी उन लोगों पर लटकी है, जिन्होंने 2 करोड़ या इससे ज्यादा की कमाई क्रिप्टो करेंसी से की है. हालांकि इस फ्रॉड का किंगपिन हिमाचल के मंडी का सुभाष शर्मा देश छोड़कर फरार हो चुका है. उसे वापस लाने के लिए लुक आउट नोटिस जारी किए जा चुके हैं.