शिमला:क्रिप्टो करेंसी फ्रॉड मामले में एसआईटी ने हिमाचल के 6 जिलों में 41 जगहों पर एक साथ दबिश दी है. यह छापामारी प्रदेश के कांगड़ा, मंडी, ऊना, हमीरपुर, बिलासपुर और सोलन में विभिन्न स्थानों पर की गई है. कांगड़ा में 7 जगह मंडी में 2, ऊना में 2, हमीरपुर में 25 बिलासपुर में 4 और सोलन में 1 ठिकाने पर छापा मारा गया है.
एसआईटी की टीमों ने इस छापामारी के दौरान अलग अलग ठिकानों से आपत्तिजनक दस्तावेज, संपत्ति रिकॉर्ड, मोबाइल सहित डिजिटल उपकरण को कब्जे में लिया है. एसआईटी का दावा है कि इस तलाशी अभियान के दौरान कुछ महत्वपूर्ण सबूत भी हाथ लगे हैं जिन्हें कब्जे में लिया गया है. इसके अलावा वाहनों को भी जब्त किया गया है. हमीरपुर में 25 जगहों पर छापेमारी की गई है. एसआईटी की टीमें नौहंगी में 2 जगह पर, रंगस पंचायत समेत अन्य स्थानों पर भी दबिश देने के साथ सुजानपुर के कई इलाके में भी पहुंची है. एसआईटी ने मुख्य आरोपी ऊना जिले के निवासी अभिषेक शर्मा को भी दिल्ली से गिरफ्तार कर लिया गया है. जिसे कोर्ट ने 5 दिन के पुलिस रिमांड पर भेज दिया है. डीजीपी संजय कुंडू ने मामले की पुष्टि की है. उन्होंने बताया एसआईटी जांच कर रही है और जगह जगह छापे मारी कर रही है.