शिमला/सोलन :हिमाचल प्रदेश में गुरुवार को 440 नए मरीज सामने आए हैं. इसके साथ ही प्रदेश में एक्टिव केस 2145 पहुंच गए हैं. प्रदेश में कोरोना के मामले पिछले कुछ दिनों से लगातार बढ़ रहे हैं. बीते एक महीने में 14 लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि इस साल कोरोना से पहली मौत मार्च महीने में हुई थी.
गुरुवार को एक मरीज की मौत- गुरुवार को जारी कोरोना बुलेटिन के मुताबिक कुल 4958 लोगों के सैंपल लिए गए थे. इनमें से 440 लोग पॉजिटिव पाए गए. वहीं 220 लोगों ने कोरोना को मात दी है. अस्पताल में भर्ती मरीजों में से 7 को छुट्टी मिल गई है, जबकि बीते 24 घंटे में 9 मरीज अस्पताल में भर्ती हुए हैं. वहीं बीते 24 घंटे में एक मरीज के लिए कोरोना जानलेवा साबित हुआ है.
अप्रैल में 4 हजार से ज्यादा केस, 11 की मौत- हिमाचल में पिछले करीब 3 हफ्तों से कोरोना के मामलों में लगातार बढ़ोतरी दर्ज की गई है. खासकर अप्रैल में कोरोना के आंकड़े डरा रहे हैं. अप्रैल में अब तक हिमाचल में 4 हजार से ज्यादा नए मामले सामने आ चुके हैं. जबकि अप्रैल में अब तक 11 लोगों की मौत हो चुकी है. बीते 4 दिन में रोजाना औसतन 400 से ज्यादा मामले सामने आए हैं और 3 लोगों की मौत हो चुकी है. इस बीच प्रदेश में पॉजिटिविटि रेट 8 फीसदी के पार पहुंच गया है.