हिमाचल में बुधवार को कोरोना के 105 नए मामले आए सामने, प्रदेश में एक्टिव केस 1281 - corona case in hp corona update
बुधवार को प्रदेश में 105 कोरोना के नए मामले सामने आए हैं. मौजूदा समय में हिमाचल में 1,281 कोरोना के मामले सक्रिय हैं.हिमाचल में कोरोना के कुल संक्रमितों का आंकड़ा 56,015 पर पहुंच गया है. कोरोना से अब तक 940 लोग अपनी जान गवां चुके हैं और 53,747 कोरोना संक्रमित लोग ठीक हो चुके हैं.
हिमाचल प्रदेश में कोरोना
By
Published : Jan 6, 2021, 10:39 PM IST
शिमला: जनवरी में हिमाचल प्रदेश में कोरोना के बढ़ते आंकड़ों से राहत मिली है. बुधवार को प्रदेश में 105 कोरोना के नए मामले सामने आए हैं. मौजूदा समय में हिमाचल में 1,281कोरोना के मामले सक्रिय हैं.
साथ ही हिमाचल में कोरोना के कुल संक्रमितों का आंकड़ा 56,015 पर पहुंच गया है. वहीं, बुधवार को 259लोग स्वस्थ होकर घर लौटे हैं. बुधवार को ही हिमाचल में 2 कोरोना संक्रमितों की मौत हुई है.
वहीं, कोरोना से अब तक 940 लोग अपनी जान गवां चुके हैं और 53,747 कोरोना संक्रमित लोग ठीक हो चुके हैं. वहीं, 35कोरोना संक्रमितों को इलाज के लिए प्रदेश से बाहर भेजा गया है.
जिलावार एक्टिव केस
जिला
कुल सक्रिय मामले
नए मामले
आज इतने लोग हुए स्वस्थ
बिलासपुर
65
00
08
चंबा
61
07
20
हमीरपुर
112
09
10
कांगड़ा
308
17
27
किन्नौर
25
03
02
कुल्लू
42
05
08
लाहौल-स्पीति
14
03
08
मंडी
232
26
27
शिमला
160
02
21
सिरमौर
77
02
05
सोलन
108
22
90
ऊना
77
09
33
कुल मामले
1281
105
259
गौर रहे कि हिमाचल में अब तक कुल 8,19,909 लोगों के कोरोना टेस्ट किए जा चुके हैं. जिनमें से7,61,078 लोगों की रिपोर्ट नेगेटिव आई है.