हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

दिल्ली में कांग्रेस की 'भारत बचाओ' रैली, पारंपरिक परिधान पहन रैली में पहुंचे हिमाचल कांग्रेस के कार्यकर्ता

दिल्ली में आयोजित की गई कांग्रेस की भारत बचाओ रैली में हिमाचल से हजारों कांग्रेस कार्यकर्ता पहुंचे. हिमाचल भवन से हजारों कार्यकर्ताओं ने हिमाचली टोपी और परिधान पहन कर रामलीला मैदान तक रैली निकाली.

Himachal Congress workers for bharat bachao rally
भारत बचाओ रैली में हिमाचली कांग्रेस कार्यकर्ता

By

Published : Dec 14, 2019, 3:07 PM IST

शिमला: दिल्ली में आयोजित की गई कांग्रेस की भारत बचाओ रैली में हिमाचल से हजारों कांग्रेस कार्यकर्ता पहुंचे. हिमाचल भवन से हजारों कार्यकर्ताओं ने हिमाचली टोपी और परिधान पहन कर रामलीला मैदान तक रैली निकाली. इस दौरान हिमाचल कांग्रेस प्रभारी रजनी पाटिल, हिमाचल कांग्रेस अध्यक्ष कुलदीप राठौर रैली में शामिल हुए.

बता दें कि रैली में ढोल नगाड़ों के साथ कार्यकर्ता नारेबाजी करते हुए रैली स्थल की ओर रवाना हुए. हिमाचल से एक हजार कार्यकर्ताओं को रैली में लाने के निर्देश दिए गए थे, लेकिन रैली में उससे ज्यादा तादाद में कार्यकर्ता पहुंचे. कार्यकर्ता सुबह ही हिमाचल भवन पहुच गए थे, जहां से रामलीला मैदान तक रैली निकाली गई.

हालांकि प्रदेश में बर्फबारी के चलते कई जिलों में वाहनों की आवाजाही बंद हो गई थी. इसके बावजूद इस रैली में हजारों की तादाद में कार्यकर्ता पहुंचे. हालांकि शीतकालीन सत्र होने के चलते विधायक इस रैली में हिस्सा नहीं ले पाए. कुछ एक विधायक ही दिल्ली पहुंचे. नेता प्रतिपक्ष मुकेश अग्निहोत्री भी रैली में शामिल नहीं हुए.

बता दें दिल्ली में बेरोजगारी और मंहगाई के खिलाफ कांग्रेस की शुक्रवार को दिल्ली में महारैली हुई, रैली में कांग्रेस ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और अमित शाह पर निशाना साधा है. इस रैली में कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी, राहुल गांधी, कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी और पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह समेत कांग्रेस शासित प्रदेशों के मुख्यमंत्री और कार्यकर्ता शामिल हुए. इस रैली में हिस्सा लेने के लिए देश के कोने-कोने से लाखों कांग्रेस कार्यकर्ता रामलीला मैदान पहुंचे थे.

रैली में सोनिया गांधी ने कहा, 'नागरिकता संशोधन कानून भारत की आत्मा को तार-तार कर देगा. ये देश की आत्मा पर चोट है. असम और पूर्वोत्तर राज्यों में इसके खिलाफ भयानक विरोध प्रदर्शन हो रहा है. सोनिया गांधी ने कहा, 'आज देश में अंधेर नगरी चौपट राजा जैसा माहौल है. कहां है, सबका साथ सबका विकास. अर्थव्यवस्था तबाह हो गई. कालाधन कहां गया. इसके लिए कानून बनाया लेकिन कालाधन कहां है.

वीडियो रिपोर्ट

ये भी पढ़ें: उद्योग स्थापित करने से पहले निवेशकों को नहीं लेने होंगे कोई NOC, विधानसभा में विधेयक पारित

For All Latest Updates

ABOUT THE AUTHOR

...view details