हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

बढ़ती महंगाई के खिलाफ सरकार को घेरेगी कांग्रेस, 7 से 17 जुलाई तक आयोजित होंगे आक्रोश प्रदर्शन - प्रदेश के सभी ब्लॉकों में आक्रोश प्रर्दशन

बढ़ती महंगाई को लेकर सरकार के खिलाफ हिमाचल कांग्रेस (Himachal Congress) सड़कों पर उतरकर प्रदर्शन करेगी. पार्टी हाईकमान के दिशा-निर्देशों पर कांग्रेस के प्रदेश सह प्रभारी ने पार्टी प्रदेशाध्यक्ष कुलदीप सिंह राठौर (Himachal Congress President Kuldeep Singh Rathore) और नेता प्रतिपक्ष मुकेश अग्निहोत्री (Leader of Opposition Mukesh Agnihotri) से चर्चा के बाद आक्रोश प्रर्दशन आयोजित किए जाने की रुपरेखा तैयार की है.

Himachal Congress President Kuldeep Singh Rathore
हिमाचल कांग्रेस अध्यक्ष कुलदीप सिंह राठौर.

By

Published : Jul 4, 2021, 10:32 PM IST

Updated : Jul 5, 2021, 6:08 AM IST

शिमला:हिमाचल में बढ़ती महंगाई के खिलाफ कांग्रेस केंद्र और राज्य सरकार को घेरने के लिए सड़कों पर उतरेगी. इसके लिए कांग्रेस ने रोडमैप तैयार कर लिया है. 7 से 17 जुलाई तक प्रदेश के सभी ब्लॉकों में आक्रोश प्रर्दशन आयोजित किए जाएंगे. इसको लेकर सभी ब्लॉकों को दिशा-निर्देश जारी कर दिए गए हैं. कांग्रेस का आरोप है कि केंद्र और प्रदेश सरकार की जनविरोधी नितियों और गलत निर्णयों से आम जनता को महंगाई की मार झेलनी पड़ रही है.

पेट्रोल पंप के बार प्रदर्शन

पेट्रोल और डीजल की कीमतें तमाम रिकॉर्ड तोड़ चुकी हैं. इसके साथ ही घरेलू गैस और खाद्य वस्तुओं के दामों में हो रही बढ़ोतरी से जनता की मुश्किलें बढ़ गई हैं. ऐसे में बढ़ती महंगाई को लेकर पेट्रोल पंप के बाहर प्रर्दशन किए जाएंगे. इसके साथ ही साइकिल रैली और अन्य माध्यम से सरकार को घेरा जाएगा. संबंधित ब्लॉकों के नेताओं व पदाधिकारियों को प्रर्दशन में भाग लेना अनिर्वाय होगा.

कांग्रेस के प्रदेश सचिव हरिकृष्ण हिमराल ने कहा कि कोरोना काल में सरकार आम जनता को कोई राहत नहीं दे पाई, इससे साफ होता है कि प्रदेश सरकार आमजन को लेकर कितनी संवदेनशील है. उन्होंने कहा कि आज डिपुओं में मिलने वाले सस्ता राशन के दाम भी आसमान छू रहे हैं जबकि सरकार आखें मूंद बैठी है.

पार्टी हाईकमान के दिशा-निर्देशों पर कांग्रेस के प्रदेश सह प्रभारी ने पार्टी प्रदेशाध्यक्ष कुलदीप सिंह राठौर (Himachal Congress President Kuldeep Singh Rathore) और नेता प्रतिपक्ष मुकेश अग्निहोत्री (Leader of Opposition Mukesh Agnihotri) से चर्चा के बाद आक्रोश प्रर्दशन आयोजित किए जाने की रूपरेखा तैयार की है. इससे पहले जिला स्तर पर यह प्रर्दशन आयोजित किए गए थे.

यहां होंगे प्रदर्शन

7 जुलाई को जिला कांगड़ा के सभी ब्लॉकों में आक्रोश प्रर्दशन आयोजित किए जाएंगे. इसी तरह 8 जुलाई को हमीरपुर, 9 को बिलासपुर, 10 को ऊना, 11 को चंबा, 12 को किन्नौर और लाहौल-स्पीति, 13 को सिरमौर, 14 को सोलन, 15 को कुल्लू, 16 को मंडी और 17 को शिमला शहरी और ग्रामीण के तहत सभी ब्लॉकों में प्रर्दशन होंगे.

मंडी उपचुनाव को लेकर 8 जुलाई को मंथन

पार्टी मंडी ससंदीय उप चुनाव को लेकर 8 जुलाई को मंथन करेगी. कांग्रेस मंडी संसदीय क्षेत्र उपचुनाव को लेकर कांग्रेस पार्टी की एक महत्वपूर्ण बैठक 8 जुलाई को गांधी भवन में आयोजित होगी. बैठक में मंडी संसदीय क्षेत्र के लिए मनोनित पार्टी पर्यवेक्षक नेता प्रतिपक्ष मुकेश अग्रिहोत्री, आशा कुमारी, सुखविंद्र सिंह सुक्खू और गंगूराम मुसाफिर बैठक में शामिल होंगे. इस अवसर पर उप चुनाव को लेकर क्षेत्र के नेताओं, विधायकों, पूर्व विधायकों, जिला अध्यक्षों, ब्लॉक अध्यक्षों, पदाधिकारियों के साथ चुनावी रणनीति पर विचार विमर्श किया जाएगा.

ये भी पढ़ें:6 जुलाई को दो दिवसीय दौरे पर कांगड़ा आएंगे कांग्रेस प्रभारी राजीव शुक्ला, उपचुनावों को लेकर बनेगी रणनीति

ये भी पढ़ें:सरकार के खिलाफ युवा कांग्रेस और NSUI का प्रदर्शन, सद्बुद्धि यज्ञ का किया आयोजन

Last Updated : Jul 5, 2021, 6:08 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details