शिमला:हिमाचल में बढ़ती महंगाई के खिलाफ कांग्रेस केंद्र और राज्य सरकार को घेरने के लिए सड़कों पर उतरेगी. इसके लिए कांग्रेस ने रोडमैप तैयार कर लिया है. 7 से 17 जुलाई तक प्रदेश के सभी ब्लॉकों में आक्रोश प्रर्दशन आयोजित किए जाएंगे. इसको लेकर सभी ब्लॉकों को दिशा-निर्देश जारी कर दिए गए हैं. कांग्रेस का आरोप है कि केंद्र और प्रदेश सरकार की जनविरोधी नितियों और गलत निर्णयों से आम जनता को महंगाई की मार झेलनी पड़ रही है.
पेट्रोल पंप के बार प्रदर्शन
पेट्रोल और डीजल की कीमतें तमाम रिकॉर्ड तोड़ चुकी हैं. इसके साथ ही घरेलू गैस और खाद्य वस्तुओं के दामों में हो रही बढ़ोतरी से जनता की मुश्किलें बढ़ गई हैं. ऐसे में बढ़ती महंगाई को लेकर पेट्रोल पंप के बाहर प्रर्दशन किए जाएंगे. इसके साथ ही साइकिल रैली और अन्य माध्यम से सरकार को घेरा जाएगा. संबंधित ब्लॉकों के नेताओं व पदाधिकारियों को प्रर्दशन में भाग लेना अनिर्वाय होगा.
कांग्रेस के प्रदेश सचिव हरिकृष्ण हिमराल ने कहा कि कोरोना काल में सरकार आम जनता को कोई राहत नहीं दे पाई, इससे साफ होता है कि प्रदेश सरकार आमजन को लेकर कितनी संवदेनशील है. उन्होंने कहा कि आज डिपुओं में मिलने वाले सस्ता राशन के दाम भी आसमान छू रहे हैं जबकि सरकार आखें मूंद बैठी है.
पार्टी हाईकमान के दिशा-निर्देशों पर कांग्रेस के प्रदेश सह प्रभारी ने पार्टी प्रदेशाध्यक्ष कुलदीप सिंह राठौर (Himachal Congress President Kuldeep Singh Rathore) और नेता प्रतिपक्ष मुकेश अग्निहोत्री (Leader of Opposition Mukesh Agnihotri) से चर्चा के बाद आक्रोश प्रर्दशन आयोजित किए जाने की रूपरेखा तैयार की है. इससे पहले जिला स्तर पर यह प्रर्दशन आयोजित किए गए थे.