शिमला: हिमाचल विधानसभा चुनाव 2022 (Himachal Assembly Election 2022 ) के लिए कांग्रेस ने 46 सीटों पर उम्मीदवारों की घोषणा कर दी है. बाकी बचे 22 सीटों पर पार्टी आज उम्मीदवारों की सूची जारी करेगी. इन सीटों पर नाम फाइनल करने के लिए बैठकों का दौर जारी है. हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस 22 सीटों पर उम्मीदवार तह नहीं कर पा रहे हैं. पिछले तीन दिन से दिल्ली में बैठकों का दौर जारी है, लेकिन आम सहमति नहीं बन पा रही है. कांग्रेस हाईकमान ने पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव मुकुल वासनिक, प्रदेश प्रभारी राजीव शुक्ला और पूर्व केंद्रीय मंत्री दीपादास मुंशी को 22 सीटों पर प्रत्याशी तय करने का जिम्मा सौंपा है, लेकिन इन सीटों पर दावेदारो की फेहरिस्त लंबी है और इन सीटों पर कांग्रेस को बगावत का डर भी सता रहा है. इसके अलावा कांग्रेस की, बागी भाजपा नेताओं पर भी नजर है और कुछ नेता आज कांग्रेस में शामिल भी हो सकते हैं. ऐसे में कांग्रेस इन सीटों पर आज फिर मंथन करेगी और आज शाम तक सूची जारी हो सकती है. हालांकि कांग्रेस ने 46 सीटों पर मंगलवार, 18 अक्टूबर को ही सूची जारी कर दी थी और कांग्रेस उम्मीदवारों ने नामांकन भरना भी शुरू कर दिया है. (himachal congress second candidates list)
इन सीटों पर फंसा है पेंच: बता दें कि लिस्ट जारी होने के साथ ही युवा कांग्रेस और कुछ नेता बागवत पर उतर आए थे, ऐसे में डैमेज कंट्रोल करने के लिए कांग्रेस हाईकमान ने फिर बैठकें ली. ऐसे में आशंका जताई जा रही है कि पार्टी आज उम्मीदवारों के नामों का ऐलान कर सकती है. कांग्रेस शिमला शहरी विधानसभा सीट, किन्नौर, नालागढ़, बिलासपुर, हमीरपुर, सरकाघाट, कांगड़ा, गगरेट, चिंतपूर्णी, भरमौर, जयसिंहपुर, पांवटा साहिब, करसोग, नाचन, आनी, जोगिंद्रनगर, धर्मपुर, इंदौरा, सुलह, देहरा, कुटलैहड़ और मनाली से प्रत्याशी तय करना शेष है. (Himachal congress candidate list 2022)
दिल्ली पहुंचे हैं टिकट के चाहवान: विधानसभा चुनाव को लेकर जहां नामांकन शुरू हो गया है और कई उम्मीदवार प्रचार में जुट गए हैं. वहीं, कांग्रेस के कई नेता टिकट का इंतजार कर रहे हैं और टिकट के लिए पिछले तीन दिन से दिल्ली में जुटे हुए हैं. (Nomination Start For Himachal Assembly Election)