शिमला:कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी को सूरत कोर्ट द्वारा 2 साल की सजा सुनाए जाने के बाद देशभर में कांग्रेस विरोध प्रदर्शन कर रही है. वहीं, राजधानी शिमला में भी आज विधानसभा के बाहर मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू सहित सभी कांग्रेस विधायकों ने काली पट्टियां बांधकर विरोध प्रदर्शन किया और भाजपा पर राहुल गांधी को बदनाम करने और गुंडागर्दी के आरोप लगाए.
मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कहा कि राहुल गांधी को बदनाम करने की कोशिश की जा रही है और लोगों के बीच यह पेश किया जा रहा है कि उन्होंने कोई गलत बयान दिया है. जबकि, रैलियों में अक्सर नेता एक दूसरे खिलाफ भाषण के माध्यम से आरोप-प्रत्यारोप लगाते हैं. लेकिन इस तरह से बदनाम करने की मंशा से किसी के खिलाफ मामला बनाना सही नहीं है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस विधायक दल राहुल गांधी के साथ खड़ा है और इसका कड़ा विरोध किया जाएगा.