शिमला: हिमाचल में कांग्रेस बहुमत के साथ सत्ता पर काबिज हो गई है और कांग्रेस ने वीरभद्र सिंह मॉडल को जीत का कारण बताया है. शिमला कांग्रेस कार्यालय राजीव भवन में वीरवार रात कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष प्रतिभा सिंह (Himachal Congress President Pratibha singh) ने पत्रकार वार्ता के दौरान कहा कि पार्टी ने वीरभद्र सिंह विकास मॉडल पर विधानसभा चुनाव लड़ा था. विधानसभा चुनावों में वीरभद्र सिंह की कमी पार्टी को जरूर खली है, लेकिन पार्टी और सभी कार्यकर्ताओं की मेहनत से आज कांग्रेस की जीत हुई है.
उन्होंने कहा कि वीरभद्र सिंह ने विकास के जो काम हिमाचल में करवाए थे, उनके नाम पर ही लोगों ने कांग्रेस को जीत देकर दोबारा सत्तासीन किया है. प्रतिभा सिंह ने कहा कि इस जीत में प्रदेश की जनता, कर्मचारी, किसान बागवान, कांग्रेस कार्यकर्ताओं से लेकर पदाधिकारियों की अहम भूमिका रही है. वहीं, हिमाचल का मुख्यमंत्री कौन होगा और क्या प्रतिभा सिंह भी मुख्यमंत्री की रेस में हैं ? के सवाल पर प्रतिभा सिंह ने कहा कि शुक्रवार को विधायक दल की बैठक होनी है, जिसमें इसका फैसला किया जाएगा.
हिमाचल कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष प्रतिभा सिंह. उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी हाईकमान ने छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल व हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र हुड्डा को पर्यवेक्षक बनाया है. ऐसे में ये दोनों प्रदेश कांग्रेस प्रभारी राजीव शुक्ला के साथ विधायकों की राय जानेंगे. विधायकों की जो भी राय होगी उसके आधार पर ही मुख्यमंत्री का चयन किया जाएगा. वहीं, चंडीगढ़ में बैठक रखने के सवाल पर प्रतिभा सिंह ने कहा कि पहले बैठक चंडीगढ़ में होनी थी, लेकिन अब ये बैठक शिमला में ही होगी.(Congress won Himachal assembly election)(Himachal Congress MLA meeting in Shimla).
खरीद फरोख्त वाली संस्कृति हिमाचल की नहीं:विधायकों की खरीद-फरोख्त के सवाल पर प्रतिभा सिंह ने कहा कि खरीद फरोख्त यानि हॉर्स ट्रेडिंग जैसी संस्कृति हिमाचल की नहीं है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस पूर्ण बहुमत से जीती है, ऐसे में हमारे सदस्य भाजपा में क्यों जाएंगे. इस दौरान प्रतिभा सिंह ने जयराम सरकार को खूब कोसा. उन्होंने कहा कि यदि भाजपा ने पांच साल काम किया होता तो उनकी इतनी बुरी हार न होती. लोगों को सरकार से कई उम्मीदें थी, लेकिन वह उन पर खरी नहीं उतरी.
ये भी पढ़ें:चंडीगढ़ में नहीं शिमला में होगी कांग्रेस विधायक दल की बैठक, अब हॉर्स ट्रेडिंग का डर नहीं