हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

राठौर की बीजेपी को नसीहत, कंगना की तरह प्रदेश की दूसरी बेटियों के लिए भी मार्च निकाले भाजपा - कांगना का ऑफिस तोड़ा

कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि कंगना के नाम पर बीजेपी प्रदेश में राजनीति ना करे. मुम्बई में कंगना के दफ्तर को तोड़ने में कांग्रेस का कोई लेना देना नही है. ये मामला कोर्ट में विचाराधीन है और उनके साथ गलत हुआ है तो कोर्ट देखेगा, लेकिन इसको लेकर बीजेपी राजनीति कर रही है.

कंगना रणावत, कुलदपी राठौर
कुलदीप राठौर

By

Published : Sep 12, 2020, 7:01 PM IST

शिमला: कंगना रणौत समर्थन में प्रदेशभर में प्रदर्शन किए जा रहा हैं. हाल ही में कुल्लू के विधायक के घर के बाहर भी धरना दिया गया था. इसे लेकर कांग्रेस ने सख्त नाराजगी जताई है.

कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि कंगना के नाम पर बीजेपी प्रदेश में राजनीति ना करे. मुम्बई में कंगना के दफ्तर को तोड़ने में कांग्रेस का कोई लेना देना नही है. ये मामला कोर्ट में विचाराधीन है और उनके साथ गलत हुआ है तो कोर्ट देखेगा, लेकिन इसको लेकर बीजेपी राजनीति कर रही है. बीजेपी प्रियंका वाड्रा के घर को तोड़ने की धमकी दे रही है. कुल्लू के विधायक के घर के बाहर धरना दे कर धमकाने का प्रयास किया जा रहा है.

वीडियो

उन्होंने कहा कि प्रदेश में बीजेपी की गुंडागर्दी नही चलने देंगे. देश कानून से चलता है, लेकिन बीजेपी जैसे चलाना चाहती है वैसे नही चलने देंगे. देश प्रदेश में काफी समस्या है, लेकिन उनसे ध्यान भटकाने का प्रयास किया जा रहा है. प्रदेश में कोरोना काम्यूनिटी स्प्रेड की तरफ बढ़ रहा है, लेकिन सरकार का इस ओर कोई ध्यान नही है.

गुड़िया के नाम पर सत्ता में आने के लिए बीजेपी ने खूब हो हल्ला किया, लेकिन तीन साल से उन्हें न्याय नहीं मिला है. गुड़िया के माता-पिता को सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाना पड़ रहा है. गुड़िया को न्याय दिलाने के लिए अब बीजेपी कोई मार्च नही निकाल रही है. यदि बीजेपी महिलाओं के लिए इतनी संवेदनशील है तो अन्य महिलाओं के लिए भी प्रदर्शन करे.

बता दें की कंगना के मुम्बई में तोड़े दफ्तर के बाद कुल्लू के कांग्रेस विधायक सुंदर ठाकुर के घर के बाहर बीजेपी ने प्रदर्शन किया था और अवैध निर्माण तोड़ने की मांग की थी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details