हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

चेरी पर कोरोना-कर्फ्यू की मार! बागवानों को डिब्बे मुहैया करवाने को राठौर ने CM को लिखा पत्र

कोरोना महामारी को लेकर देश भर में लॉक डाउन है. वहीं, हिमाचल में कर्फ्यू लगाया गया है. ऐसे में ऊपरी क्षेत्रों में चेरी की फसल को लेकर बागवानों की चिंता बढ़ गई है.

himachal Congress President Kuldeep Rathore wrote a letter to CM
चेरी पर कोरोना कर्फ्यू की मार

By

Published : Apr 5, 2020, 8:23 PM IST

शिमला:कोरोना महामारी को लेकर देश भर में लॉक डाउन है. वहीं, हिमाचल में कर्फ्यू लगाया गया है. ऐसे में ऊपरी क्षेत्रों में चेरी की फसल को लेकर बागवानों की चिंता बढ़ गई है. इसको लेकर कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष कुलदीप राठौर ने मुख्यमंत्री को पत्र लिख कर बागवानों को चेरी के लिए डिब्बे मुहैया करवा कर उन्हें बाजार में बेचने की व्यवस्था करने की मांग की है.

कुलदीप राठौर ने कहा कि लोअर हाइट में चेरी की फसल इस महीने के अंत तक तैयार हो रही है. बागवानों को फसल को लेकर चिंता सताने लगी है. बाजार में चेरी के पैकिंग के डिब्बे न मिलने से बागवानों की मुश्किलें बढ़ गई है.इसको लेकर मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर को पत्र लिखा गया है.

वीडियो रिपोर्ट.

कुलदीप राठौर ने कहा कि चेरी के बाज़ारों तक नहीं पहुंचने पर और लॉक डाउन खत्म न होने पर एचपीएमसी के माध्यम से खरीद कर बागवानों को मुहैया करवाया जाए. राठौर ने कहा कि प्रदेश का बड़ा क्षेत्र चेरी का उत्पादन करता है.

कुछ बागवानों की इसी से आजीविका चलती है, लेकिन कोरोना महामारी के चलते उद्योगिक इकाइयां बंद हो गई है, जिसके चलते चेरी के पैकिंग का सामान बागवानों को नहीं मिल पा रहा है.

राठौर ने कहा कि समय रहते सामान मुहैया न करवाने पर बागवानों को भारी नुकसान उठाना पड़ेगा. इससे उनकी आर्थिकी पर भी विपरीत असर पड़ेगा. कुलदीप राठौर ने सरकार से चेरी को मंडी मदस्थ योजना के तहत लाने की मांग करते हुए कहा कि चेरी बागवानों को भी उनकी फसल का न्यूनतम समर्थन मूल्य प्रदान किया जाना चाहिए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details