शिमला: हिमाचल विधानसभा चुनाव की मतगणना (Himachal election result) 8 दिसंबर को होनी है. विधानसभा चुनाव को लेकर बीते दिन एग्जिट पोल भी जारी हुए. जिसमे ज्यादातर एग्जिट पोल भाजपा की सरकार बना रहे हैं. लेकिन कांग्रेस ने सभी को नकारते हुए जीत दर्ज करने का दावा किया है. कांग्रेस प्रदेश उपाध्यक्ष नरेश चौहान ने कहा कि जो सर्वे आए हैं, वो चंद लोगों से बात कर के तैयार किए गए हैं. 55 लाख की जनता में से 20 हजार सैंपल लेकर ये सर्वे किए गए हैं. इस आधार पर राय बनना सही नहीं है.(Himachal Congress On Exit Poll).
उन्होंने कहा कि सर्वे पहले भी गलत साबित हो चुके हैं. विधानसभा चुनाव में प्रदेश में भाजपा सरकार के खिलाफ रोष देखने को मिला है. भाजपा ने राष्ट्रिय मुद्दों पर चुनाव लड़ा, जबकि कांग्रेस ने स्थानीय मुद्दों पर. उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने कर्मचारियों को ओपीएस देने का वादा किया है. इसके अलावा रोजगार देने की बात भी की है, जिस पर कांग्रेस को जनता का समर्थन मिला है. उन्होंने कहा कि एग्जिट पोल से भाजपा खुश होना चाहती है तो एक दिन खुश हो ले. एग्जिट पोल पूरी तरह से गलत हैं.