हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

प्रदेश सरकार को घेरने के लिए कांग्रेस बनाएगी रणनीति, पार्टी को मजबूत करने पर होगा मंथन - हिमाचल कांग्रेस बैठक

प्रदेश सरकार को घेरने के लिए कांग्रेस अध्यक्ष कुलदीप राठौर ने जिला अध्यक्षों, प्रदेश सचिवों और प्रवक्ताओं की बैठक बुलाई है. हिमाचल कांग्रेस शिमला में सोमवार को जिला अध्यक्षों के साथ 11 बजे बैठक करेगी.

State Congress meeting will be held in shimla on monday
कांग्रेस अध्यक्ष कुलदीप राठौर

By

Published : Nov 1, 2020, 3:40 PM IST

शिमला: प्रदेश की जयराम सरकार को घेरने के लिए कांग्रेस पार्टी शिमला में रणनीति तैयार करने जा रही है. कांग्रेस अध्यक्ष कुलदीप राठौर ने जिला अध्यक्षों, प्रदेश सचिवों और प्रवक्ताओं की बैठक बुलाई है. दो दिन तक चलने वाली इस बैठक जहां पार्टी को मजबूत करने पर मंथन होगा, वहीं बीजेपी सरकार को घेरने के लिए रणनीति भी तैयार की जाएगी.

बता दें कि सोमवार को जिला अध्यक्षों की 11 बजे बैठक होगी. जिसके बाद प्रदेश प्रवक्ताओं का ट्रेनिंग प्रोग्राम आयोजित किया जाएगा. जिसमें कांग्रेस अध्यक्ष कुलदीप राठौर प्रवक्ताओं को टिप्स देंगे और लोगों की समस्याओं को प्रमुखता से उठाने के निर्देश भी दिए जाएंगे.

वहीं, 3 नंवबर को पार्टी कार्यालय में प्रदेश कांग्रेस कमेटी के नवनियुक्त ब्लॉक प्रभारी और विभागों के प्रभारियों की बैठक होगी, जिसमें पार्टी की आगामी गतिविधियों के बारे में चर्चा होगी. साथ ही सभी पदाधिकारियों को सरकार की नाकामियों को लेकर जनता के बीच जाने के निर्देश दिए जाएंगे.

कांग्रेस अध्यक्ष कुलदीप राठौर ने कहा कि दो दिन तक जिला अध्यक्षों के साथ सचिव और प्रवक्ताओं के साथ बैठक कर जहां आगामी पार्टी की गतिविधियों की रूपरेखा तैयार की जाएगी, वहीं बीजेपी सरकार की नाकामियों को लेकर जनता के बीच ले जाने के लिए रणनीति भी तैयार की जाएगी.

उन्होंने कहा कि प्रदेश में विकास कार्य ठप्प हैं और मंहगाई आसमान छू रही है. इन मुद्दों को लेकर जनता के बीच जा कर कांग्रेस आंदोलन शुरू करेगी. बता दें कि कांग्रेस ने विधानसभाओं में सचिवों को तैनाती दी है और पार्टी को जमीनी स्तर पर मजबूत करने के निर्देश दिए हैं. आगामी दिनों में कांग्रेस पार्टी सरकार की नाकामियों को विधानसभा स्तर पर उठाने के लिए मास्टर प्लान भी तैयार करेगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details