शिमला:लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर हिमाचल प्रदेश में भी राजनीतिक सुगबुगाहट तेज हो गई है. इसी कड़ी में आज नई दिल्ली में कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे की अध्यक्षता में हिमाचल प्रदेश कांग्रेस की बैठक हुई है. इस बैठक में हिमाचल प्रदेश के सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू और डिप्टी सीएम मुकेश अग्निहोत्री शामिल हुए. इस दौरान बैठक में 2024 में होने वाले लोकसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस नेताओं के बीच गहन चर्चा हुई. साथ ही हिमाचल प्रदेश में कांग्रेस सरकार के कार्यों को लेकर भी चर्चा हुई.
सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू ने इसकी जानकारी सोशल मीडिया के जरिए दी. उन्होंने अपने सोशल मीडिया एक्स अकाउंट पर बैठक में हुई लोकसभा चुनाव और प्रदेश सरकार के कामकाजों को लेकर हुई चर्चा के बारे में बताया. उन्होंने पोस्ट में लिखा "आज कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे, पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी, संगठन महासचिव वेणुगोपाल, हिमाचल प्रभारी राजीव शुक्ला के समक्ष मैंने और हिमाचल कांग्रेस के सभी नेताओं ने सरकार के कामकाज व लोकसभा चुनाव की तैयारियों को लेकर विस्तार से चर्चा की. केंद्रीय नेतृत्व के सामने व्यवस्था परिवर्तन के एक साल में सरकार द्वारा पूरी की गई गारंटियों, जनसेवा के कार्यों व आपदा के दौरान किए गए राहत कार्यों पर भी चर्चा हुई."