शिमला:सीपीआईएम के बाद अब कांग्रेस ने भी चुनाव आयोग को पत्र लिखकर नामांकन की तारीखों में बदलाव करने की अपील की है. हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव (Himachal assembly election 2022) के लिए 17 अक्टूबर से 25 अक्टूबर तक नामांकन करने की तारीख तय की गई है, लेकिन 23 अक्टूबर से 25 अक्टूबर तक सरकारी छुट्टियों की वजह से नामांकन नहीं किए जा सकेंगे. (Himachal Congress letter to Election Commission).
प्रदेश कांग्रेस कमेटी के लीगल एंड Human Right विभाग के कार्यकारी अध्यक्ष प्रणय प्रताप सिंह ने इस संदर्भ में प्रदेश के मुख्य चुनाव अधिकारी को एक पत्र लिखा है, जिसकी प्रति भारत के मुख्य चुनाव आयोग को भी भेजी गई है. पत्र में पंजाब विधानसभा चुनाव का हवाला देते हुए कहा गया है ऐसे ही राजपत्रित अवकाश के दौरान आयोग ने पंजाब में प्रत्याशियों के नामांकन स्वीकार किये थे, इसी आधार पर प्रदेश में घोषित चुनाव तिथियों में इन राजपत्रित अवकाशों में नामांकन स्वीकार किये जाने चाहिए.