शिमला: हिमाचल में चुनाव प्रचार जोरों पर है और कांग्रेस के आता नेता भी प्रदेश की रैलियों में पहुंच रहे हैं. ये बात हिमाचल कांग्रेस के प्रभारी राजीव शुक्ला (Himachal Congress in charge Rajeev Shukla) ने सोमवार को शिमला में एक प्रेस वार्ता के दौरान कही. उन्होंने मंडी में प्रियंका गांधी की रैली को सफल करार देते हुए कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी और महासचिव प्रियंका गांधी का हिमाचल प्रदेश से खास नाता रहा है. उन्होंने कहा कि आज इंदिरा गांधी की पुण्यतिथि के मौके पर प्रियंका ने अपने दु:ख भुलाकर हिमाचल की जनता से अपना दु:ख साझा किया है.
उन्होंने कहा कि इस बार बीजेपी का सत्ता से बाहर जाना तय है. आज स्थिति ऐसी बन चुकी है कि भाजपा के स्टार प्रचारकों को गली-गली जाकर प्रचार करना पड़ रहा है. राजीव शुक्ला ने हिमाचल भाजपा के बागी नेताओं की बगावत को सेमीफाइनल में भाजपा की आधी हार भी करार दिया. शुक्ला ने कहा कि कांग्रेस पार्टी ने अपने नाराज नेताओं को मना कर पार्टी में वापस ला दिया है, लेकिन BJP में बगावत चरम पर है. प्रदेश भर में भाजपा के 21 नेता अपनी पार्टी के खिलाफ प्रचार कर रहे हैं. ऐसे में इसे सेमीफाइनल के दौरान भाजपा की हार माना जाना चाहिए. (Rajeev Shukla on Himachal BJP).