शिमला: केंद्र सरकार द्वारा पारित किए गए कृषि बिल के खिलाफ किसानों के साथ कांग्रेस भी सड़कों पर उतरेगी. हिमाचल कांग्रेस प्रभारी राजीव शुक्ला ने कृषि बिल को काला कानून करार दिया है. शिमला में बैठक के बाद पत्रकार वार्ता में राजीव शुक्ला ने कहा कि नए बिल से सभी वर्ग प्रभावित होंगे.
इसका विरोध राजनीति दल ही नहीं बल्कि किसान संगठन और सामाजिक संगठन भी इसका विरोध कर रहे हैं. कांग्रेस इस बिल में दो शर्तों जिसमें न्यूनतम समर्थन मूल्य तह करना ताकि कोई भी किसानों से कम दामों पर उत्पाद न बेच सके. साथ ही मंडियां और परचेज सेंटर पहले की तरह काम करें.
कृषि बिल के खिलाफ हिमाचल में भी कांग्रेस प्रदर्शन शुरू करेगी. दो से दस अक्टूबर तक प्रदेश भर में आंदोलन शुरू किए जाएंगे और लोगों के बीच जाकर उन्हें केंद्र की किसान विरोधी नीतियों के बारे में अवगत करवाया जाएगा.