हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

गांधी परिवार के साथ हिमाचल कांग्रेस, सोनिया गांधी के बाद राहुल गांधी को कमान सौंपने की मांग - सोनिया गांधी

कांग्रेस कमेटी की कार्यसमिति की बैठक में सोनिया गांधी के पद पर बने रहने के लिए पारित प्रस्ताव का हिमाचल कांग्रेस ने स्वागत किया है. कांग्रेस महासचिव रजनीश किमटा ने कहा कि सोनिया गांधी के पद पर बने रहने से पार्टी ने मजबूती के साथ बीजेपी के जन विरोधी फैसलों का मुकाबला किया है.

रजनीश किमटा
रजनीश किमटा

By

Published : Aug 25, 2020, 3:55 PM IST

शिमला:कांग्रेस कमेटी की कार्यसमिति की बैठक में सोनिया गांधी के पद पर बने रहने के लिए पारित प्रस्ताव का हिमाचल कांग्रेस ने स्वागत किया है. पार्टी की एकता और अखंडता के लिए गांधी परिवार के सदस्य का पार्टी अध्यक्ष पद पर बने रहने को आवश्यक बताया है.

कांग्रेस महासचिव रजनीश किमटा ने कहा कि सोनिया गांधी के पद पर बने रहने से पार्टी ने मजबूती के साथ बीजेपी के जन विरोधी फैसलों का मुकाबला किया है और आगे भी उनके नेतृत्व में पार्टी मजबूती से काम कर सकती है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस मजबूती के साथ सोनिया गांधी और राहुल गांधी के साथ खड़ी है और उनके फैसले का पूरा सम्मान करती है.

वीडियो रिपोर्ट.
साथ ही रजनीश किमटा ने सोनिया गांधी के बाद राहुल गांधी को पार्टी का अध्यक्ष बनाने की वकालत की है और कहा कि गांधी परिवार का देश व पार्टी के लिए बहुत अधिक योगदान है. इस योगदान को कभी भुलाया नही जा सकता है. गांधी परिवार का हिमाचल से काफी लगाव रहा है और हिमाचल कांग्रेस उनके साथ खड़ी है.

किमटा ने कहा कि बीते कल दिल्ली में कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी के नेतृत्व में कार्य समिति के फैसले का हिमाचल कांग्रेस स्वागत करती है और संगठन को मजबूत करने के लिए पार्टी की कमान राहुल गांधी के हाथों में जल्द सौंपी जाए. हिमाचल का हर कार्यकर्ता और नेता यही मांग कर रहा है.

बता दे कांग्रेस में बदलाव को लेकर 23 वरिष्ठ नेताओ ने सोनिया गांधी को पत्र लिखा था. इसके बाद कार्यसमिति की बैठक में सोनिया गांधी ने इस्तीफे की पेशकश भी की थी, लेकिन बैठक में नए अध्यक्ष के चुनाव तक उन्हें ही पद पर बने रखने का निर्णय लिया गया है.

पढ़ें:चार्ली पैंग के दो 'जासूस' पूछताछ के लिए तलब

ABOUT THE AUTHOR

...view details