शिमला:कांग्रेस महासचिव रजनीश किमटा ने इस संदर्भ में एक अधिसूचना जारी कर दी है. किमटा ने बताया कि पिछले कल अखिल भारतीय कांग्रेस कार्यसमिति के सदस्य एवं प्रदेश मामलों के प्रभारी राजीव शुक्ला ने ब्लॉक अध्यक्षों के साथ बैठक में प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय में एक मॉनिटरिंग प्रकोष्ठ बनाने का सुझाव दिया था, जिसके तहत प्रदेश के सभी जिलों व ब्लॉकों में पार्टी के दिशा निर्देशों की प्रगति व कार्यकलापों पर पूरी नजर रखी जा सकें.
हिमाचल कांग्रेस ने किया मॉनिटरिंग प्रकोष्ठ का गठन
किमटा ने बताया कि इस सुझाव पर तुरंत अमल करते हुए प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कुलदीप राठौर ने मॉनिटरिंग प्रकोष्ठ का गठन कर दिया है, जिसमें यशपाल तनाइक को प्रकोष्ठ प्रभारी बनाया गया. उन्होंने बताया कि प्रकोष्ठ के प्रभारी प्रदेश कांग्रेस सचिव यशपाल तनाईक को हिदायत दी गई है कि वह तुरंत प्रभाव से संगठन की मजबूती के लिए प्रदेश के सभी जिलों व ब्लॉकों पर पार्टी के दिशा निर्देशों पर अमल की प्रगति के साथ सभी पार्टी क्रियाकलापों पर अपनी नजर रखते हुए प्रदेश कांग्रेस कमेटी को समय समय पर अपनी रिपोर्ट प्रस्तुत करें.
उन्होंने कहा कि आगामी पंचायत व नगर निकाय चुनावों के दृष्टिगत आपसी तालमेल के लिए भी प्रदेश स्तर पर एक मॉनिटरिंग प्रकोष्ठ की आवश्यकता थी जो अब पूरी हो गई है.
ये भी पढ़ें:बिलासपुर में जल्द शुरू होगी बाइक एंबुलेंस सर्विस, स्वास्थ्य विभाग खुद करेगा संचालन