हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

राहुल गांधी के इस्तीफे पर हिमाचल कांग्रेस ने वर्किंग कमेटी को भेजा प्रस्ताव, सुक्खू गुट ने बनाई मीटिंग से दूरी - congress

बुधवार को कांग्रेस कमेटी की प्रदेश कार्यकारिणी की बैठक का आयोजन किया गया जिसमें पूर्व मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह सहित सभी प्रदेश कार्यकरणी के सदस्य भी मौजूद रहे. बैठक में राहुल गांधी को अध्यक्ष बने रहने को लेकर एक मत में प्रस्ताव पारित कर कांग्रेस वर्किंग कमेटी को भेजा गया.

राहुल गांधी के इस्तीफे पर हिमाचल कांग्रेस ने वर्किंग कमेटी को भेजा प्रस्ताव

By

Published : May 29, 2019, 5:29 PM IST

शिमलाः लोकसभा चुनाव में मिली हार के बाद कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी इस्तीफे पर अड़े हैं. उन्होंने कांग्रेस की वर्किंग कमेटी को अपना इस्तीफा सौंपा है, लेकिन वो मंजूर नहीं हुआ और कांग्रेस के सभी नेता उन पर अध्यक्ष पद पर बने रहने का दबाव बना रहे हैं. हिमाचल कांग्रेस ने भी प्रस्ताव पास कर राहुल गांधी को अध्यक्ष बने रहने का आग्रह किया है.

कांग्रेस कमेटी की प्रदेश कार्यकारिणी की बैठक

बुधवार को कांग्रेस कमेटी की प्रदेश कार्यकारिणी की बैठक का आयोजन किया गया जिसमें पूर्व मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह सहित सभी प्रदेश कार्यकरणी के सदस्य भी मौजूद रहे. बैठक में राहुल गांधी को अध्यक्ष बने रहने को लेकर एक मत में प्रस्ताव पारित कर कांग्रेस वर्किंग कमेटी को भेजा गया.

कांग्रेस कमेटी की प्रदेश कार्यकारिणी की बैठक

प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कुलदीप राठौर ने कहा कि राहुल गांधी की अध्यक्षता में कांग्रेस मजबूत हुई है. हालांकि लोकसभा चुनाव में कांग्रेस को हार का सामना करना पड़ा, लेकिन राहुल गांधी ने पूरी मेहनत के साथ काम किया है. उनके नेतृत्व में ही कई राज्यो में कांग्रेस जीती भी है और उनका अध्यक्ष बने रहना जरूरी है.

कुलदीप राठौर, कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष

नेता प्रतिपक्ष मुकेश अग्निहोत्री ने कहा कि राहुल गांधी अध्यक्ष बने रहने इसको लेकर कांग्रेस पार्टी और विधायक दल की तरफ से प्रस्ताव पारित करके भेजा है और उन्हें अध्यक्ष पद पर बने रहने का आग्रह किया गया है

मुकेश अग्निहोत्री, नेता प्रतिपक्ष

सुक्खू गुट ने बनाई दूरी
वहीं कांग्रेस की इस बैठक से कांग्रेस के सुक्खू गुट ने पूरी तरह से दूरी बना कर रखी. न तो पूर्व कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष सुखविंदर सिंह सुक्खू, न ही कौल सिंह और विद्या स्टोक्स बैठक में पंहुची. सुक्खू ने बीते कल ही 14 विधायकों ओर कई वरिष्ठ नेताओं का प्रस्ताव राहुल गांधी को भेज दिया था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details