हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

सुशांत कपरेट को कांग्रेस ने नियुक्त किया वरिष्ठ प्रवक्ता, इन्हें भी सौंपी जिम्मेदारी - Sushant Keprate

हिमाचल में कांग्रेस कमेटी ने एक उपाध्यक्ष, एक महासचिव, सात सचिव और एक वरिष्ठ प्रवक्ता की नियुक्ति की है. सुशांत कपरेट को वरिष्ठ प्रवक्ता नियुक्त किया है. तरह पुष्प राज शर्मा को उपाध्यक्ष, रोहित वत्स धामी को महासचिव बनाया है. ये नियुक्तियां विधानसभा चुनाव तक प्रभावी मानी जाएंगी.

Himachal Congress Committee
सुशांत कपरेट

By

Published : Oct 23, 2022, 7:45 PM IST

शिमला:हिमाचल विधानसभा चुनाव (Himachal assembly elections 2022) को देखते हुए प्रदेश कांग्रेस कमेटी में नए पदाधिकारियों की नियुक्ति की है. कांग्रेस ने एक उपाध्यक्ष, एक महासचिव, सात सचिव और एक वरिष्ठ प्रवक्ता की नियुक्ति की है. कांग्रेस ने सुशांत कपरेट (Congress spokesperson Sushant Keprate) को वरिष्ठ प्रवक्ता नियुक्त किया है. इसी तरह पुष्प राज शर्मा को उपाध्यक्ष, रोहित वत्स धामी को महासचिव, गीता राम ठाकुर, नीरज बक्शी, रवि चौहान, राजेश वर्मा, अजय आजाद, निहाल ठाकुर और चुन्नी लाल चौहान को प्रदेश कांग्रेस कमेटी का सचिव नियुक्त किया गया है.ये नियुक्तियां विधानसभा चुनाव तक प्रभावी मानी जाएंगी.

बता दें, सुशांत कपरेट कांग्रेस के तेज तर्रार युवा नेताओं में शुमार हैं. ऐसे में उन्हें चुनाव को देखते हुए वरिष्ट प्रवक्ता की अहम जिम्मेदारी दी गई है. कपरेट अधिवक्ता हैं और पूर्व में नगर शिमला के पार्षद भी रहे हैं. कपरेट एनएसयूआई से लेकर युवा कांग्रेस के विभिन्न पदों पर अपनी सेवाएं दे चुके हैं. उन्हें मीडिया पैनलिस्ट भी बनाया गया है. वर्तमान में प्रदेश सचिव होने के साथ ही कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष का मीडिया भी देख रहे हैं और अब उन्हें प्रदेश कांग्रेस का वरिष्ठ प्रवक्ता बनाया गया है.
पढे़ं-हिमाचल के इन MLAs पर सबसे ज्यादा देनदारी, शीर्ष 10 विधायकों के नाम

बता दें, हिमाचल प्रदेश में विधानसभा चुनाव का बिगुल बज गया है. हिमाचल में एक चरण में पूरे प्रदेश में 12 नवंबर को वोट डाले जाएंगे. 8 दिसंबर को चुनावी नतीजे आएंगे. चुनाव आयोग की घोषणा के साथ ही प्रदेश में आदर्श चुनाव आचार संहिता लागू हो गई. 25 अक्तूबर को नामांकन का अंतिम दिन है, जबकि 29 अक्तूबर को नाम वापस ले सकेंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details