हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

संजय दत्त ने नकारी कांग्रेस में गुटबाजी की बात, उपचुनाव में किया जीत का दावा - हिमाचल कांग्रेस

हिमाचल प्रदेश कांग्रेस के सह प्रभारी संजय दत्त छह दिनों तक फीड बैक लेने के बाद वीरवार को वापिस दिल्ली लौट गए हैं. संजय दत्त ने इस दौरान पत्रकारों से बात करते कांग्रेस पार्टी में किसी भी तरह की गुटबाजी से इंकार किया. वहीं, बीजेपी में गुटबाजी को लेकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि प्रदेश में कांग्रेस एकजुट है, लेकिन बीजेपी में जिस प्रकार की गुटबाजी हावी है उससे प्रदेश के विकास पर विपरीत असर पड़ रहा है.

sanjay-dutt
फोटो.

By

Published : Jul 1, 2021, 5:46 PM IST

शिमला:अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी (AICC) के सचिव और हिमाचल प्रदेश कांग्रेस के सह प्रभारी संजय दत्त छह दिनों तक फीड बैक लेने के बाद वीरवार को वापिस दिल्ली लौट गए हैं. छह दिनों तक प्रदेश कांग्रेस सह-प्रभारी ने संगठन के कई पदाधिकारियों के साथ बैठक की ओर उप चुनावो को लेकर रणनीति भी तैयार की.

संजय दत्त ने इस दौरान पत्रकारों से बात करते कांग्रेस पार्टी में किसी भी तरह की गुटबाजी से इंकार किया. वहीं, बीजेपी में गुटबाजी को लेकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि प्रदेश में कांग्रेस एकजुट है, लेकिन बीजेपी में जिस प्रकार की गुटबाजी हावी है उससे प्रदेश के विकास पर विपरीत असर पड़ रहा है. बीजेपी के कई नेता मुख्यमंत्री से बात तक नहीं करते और अलग-अलग गुट बीजेपी में बने हुए हैं. इसका असर प्रदेश के विकास पर पढ़ रहा है.

वीडियो.

संजय दत्त ने कहा कि प्रदेश में बीजेपी सरकार का 4 साल का कार्यकाल निराशाजनक रहा है. प्रदेश में होने वाले तीन उपचुनाव और अगले साल होने वाले विधानसभा चुनावों में कांग्रेस की जीत होगी और प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनेगी उन्होंने कहा कि जो विकास पूर्व मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह के सिंह ने शुरू किया था आज वह भी थम गया है और प्रदेश में कांग्रेस सत्ता में आते ही इसे फिर से उसी रफ्तार में आगे बढ़ाएगी.

उन्होंने कहा कि दूसरे प्रवास के दौरान उन्होंने जिलावार, ब्लॉक बूथ स्तर पर पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ संवाद किया है और सभी नेता पदाधिकारी व कार्यकर्ता एकजुट होकर प्रदेश में काम कर रहे हैं. कांग्रेस प्रदेश में होने वाले तीन उपचुनावों में अपनी जीत दर्ज.

ये भी पढ़ें: कांग्रेस पार्टी ने फतेहपुर में जन आक्रोश रैली कर किया शक्ति प्रदर्शन

ABOUT THE AUTHOR

...view details