शिमला:हिमाचल प्रदेश में हुए नगर निकाय चुनावों में कांग्रेस और बीजेपी में श्रेय लेने की होड़ लग गई है. हालांकि ये चुनाव पार्टी चिन्हों पर नहीं हुए लेकिन दोनों पार्टियां अपने उम्मीदवारों के जीतने का दावा कर रही है. कांग्रेस ने 70 प्रतिशत से अधिक नगर पंचायत और नगर परिषद चुनावों में अपनी जीत का दावा किया है. कांग्रेस ने 37 नगर निकायों में अपने उम्मीदवारों के जीतने की बात कही है.
कांग्रेस का दावाः 70 फीसदी नगर निकाय चुनावों में जीती कांग्रेस - Himachal latest news
कांग्रेस अध्यक्ष कुलदीप सिंह राठौर ने इस शानदार जीत के लिए पार्टी कार्यकर्ताओं और मतदाताओं का आभार व्यक्त करते हुए कहा है कि प्रदेश में भाजपा से लोगों का मोह भंग ही गया है. कांग्रेस ने 70 प्रतिशत से अधिक नगर पंचायत और नगर परिषद चुनावों में अपनी जीत का दावा किया है. कांग्रेस ने 37 नगर निकायों में अपने उम्मीदवारों के जीतने की बात कही है.
कांग्रेस अध्यक्ष कुलदीप सिंह राठौर ने इस शानदार जीत के लिए पार्टी कार्यकर्ताओं और मतदाताओं का आभार व्यक्त करते हुए कहा है कि प्रदेश में भाजपा से लोगों का मोह भंग ही गया है. राठौर ने भाजपा के उस दावे को पूरी तरह नाकार दिया है जिसमें उन्होंने अपनी प्रतिशत अपने उम्मीदवारों की जीत का दावा किया है. उन्होंने कहा है कि प्रदेश की नगर निकायों में से 37 नगर निकायों में कांग्रेस ने जीत हासिल की है..े
ये भी पढ़ेंः-पुलिस ने नाके के दौरान 5 किलो 82 ग्राम चरस की बरामद, आरोपी गिरफ्तार