धर्मशाला: प्रदेश कांग्रेस के मुख्य प्रवक्ता प्रेम कौशल ने मंगलवार को धर्मशाला में आयोजित प्रेस वार्ता में भाजपा के सांसदों पर जमकर निशाना साधा है. दरअसल, कांग्रेस प्रवक्ता ने कांगड़ा संसदीय क्षेत्र के सांसद का बिना नाम लिए कहा कि आंसू बहाकर जिस नेता ने टिकट लिया, चुनाव जीते और विधायक बने, फिर मंत्री पद मिला, बाद में उन्हें सांसद बनाकर लोकसभा भेजा गया. वहीं, हमीरपुर संसदीय क्षेत्र के सांसद अनुराग ठाकुर ने सीयू, रेल सहित अन्य वादे किए, लेकिन 4 साल तक संसदीय क्षेत्र की जनता को भूल गए, अब चुनाव सामने आया तो जनता को फिर लुभाने लगे हैं.
'कांग्रेस को फिर से लोकसभा चुनावों में मिलेगी जीत':प्रदेश कांग्रेस के मुख्य प्रवक्ता प्रेम कौशल ने कहा कि भाजपा नेता पिछले 5 साल गांधी परिवार की आलोचना करते रहे और मोदी चालीसा का गुणगान करते रहे, लेकिन हिमाचल के बाद कर्नाटक चुनाव नतीजों ने भाजपा की कथनी और करनी के अंतर को स्पष्ट कर दिया है. उन्होंने कहा कि इस दौरान जिले से संबंधित कांग्रेस नेता भी उनके साथ मौजूद रहे. उन्होंने कहा कि अब जैसे-जैसे लोकसभा के चुनाव नजदीक आ रहे हैं भाजपा के नेता एक बार फिर से प्रदेश की जनता के साथ लुभावने वादे करने शुरू कर दिए है. उन्होंने कहा कि इस बार प्रदेश की जनता भाजपा के लुभावने वादों में नहीं आएगी और कांग्रेस को एक बार फिर से लोकसभा चुनावों में जीत दिलायेगी.