हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

लोकसभा चुनावों के नजदीक आते ही भाजपा नेता जनता से फिर करने लगे लुभावने वादे: प्रेम कौशल - Himachal Pradesh News

हिमाचल कांग्रेस के मुख्य प्रवक्ता प्रेम कौशल भाजपा पर जमकर बरसे. उन्होंने कहा कि जैसे-जैसे लोकसभा चुनाव नजदीक आ रहे हैं भाजपा नेताओं ने जनता को लुभाने की कोशिश शुरू कर दी है. उन्होंने कहा कि प्रदेश की जनता कांग्रेस को लोकसभा चुनावों में जीत दिलाएगी.

Himachal Congress chief spokesperson Prem Kaushal
हिमाचल कांग्रेस के मुख्य प्रवक्ता प्रेम कौशल प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए.

By

Published : May 17, 2023, 5:14 PM IST

हिमाचल कांग्रेस के मुख्य प्रवक्ता प्रेम कौशल प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए.

धर्मशाला: प्रदेश कांग्रेस के मुख्य प्रवक्ता प्रेम कौशल ने मंगलवार को धर्मशाला में आयोजित प्रेस वार्ता में भाजपा के सांसदों पर जमकर निशाना साधा है. दरअसल, कांग्रेस प्रवक्ता ने कांगड़ा संसदीय क्षेत्र के सांसद का बिना नाम लिए कहा कि आंसू बहाकर जिस नेता ने टिकट लिया, चुनाव जीते और विधायक बने, फिर मंत्री पद मिला, बाद में उन्हें सांसद बनाकर लोकसभा भेजा गया. वहीं, हमीरपुर संसदीय क्षेत्र के सांसद अनुराग ठाकुर ने सीयू, रेल सहित अन्य वादे किए, लेकिन 4 साल तक संसदीय क्षेत्र की जनता को भूल गए, अब चुनाव सामने आया तो जनता को फिर लुभाने लगे हैं.

'कांग्रेस को फिर से लोकसभा चुनावों में मिलेगी जीत':प्रदेश कांग्रेस के मुख्य प्रवक्ता प्रेम कौशल ने कहा कि भाजपा नेता पिछले 5 साल गांधी परिवार की आलोचना करते रहे और मोदी चालीसा का गुणगान करते रहे, लेकिन हिमाचल के बाद कर्नाटक चुनाव नतीजों ने भाजपा की कथनी और करनी के अंतर को स्पष्ट कर दिया है. उन्होंने कहा कि इस दौरान जिले से संबंधित कांग्रेस नेता भी उनके साथ मौजूद रहे. उन्होंने कहा कि अब जैसे-जैसे लोकसभा के चुनाव नजदीक आ रहे हैं भाजपा के नेता एक बार फिर से प्रदेश की जनता के साथ लुभावने वादे करने शुरू कर दिए है. उन्होंने कहा कि इस बार प्रदेश की जनता भाजपा के लुभावने वादों में नहीं आएगी और कांग्रेस को एक बार फिर से लोकसभा चुनावों में जीत दिलायेगी.

'वाटर सेस से बढ़ेगी प्रदेश की आय':प्रेम कौशल ने कहा कि वाटर सेस से करीब 4 हजार करोड़ की आय प्रदेश को होगी, लेकिन पहले पंजाब, फिर हरियाणा ने इसका विरोध किया, अब केंद्र से भी इस संदर्भ में प्रदेश सरकार को पत्र आने शुरू हो गए हैं. उन्होंने कहा कि प्रदेश से संबंधित छह सांसद 3 लोकसभा और 3 राज्यसभा यह स्पष्ट करें कि वे वाटर सेस के समर्थन में हैं या विरोध में है. प्रेम कौशल ने कहा कि भाजपा प्रदेश सरकार की आय बढ़ाने की इस पहल के प्रयास को पंक्चर करने की कोशिश कर रही है.

ये भी पढ़ें:अभिनंदन समारोह में रामनगर पहुंचे सांसद सुरेश कश्यप, कांग्रेस पर साधा निशाना

ABOUT THE AUTHOR

...view details