हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

कांग्रेस अध्यक्ष कुलदीप राठौर ने लगवाई कोरोना वैक्सीन, लोगों से की ये अपील - Corona vaccination Kuldeep Rathore

हिमाचल कांग्रेस अध्यक्ष कुलदीप राठौर ने अपनी धर्मपत्नी के साथ शिमला के डीडीयू अस्पताल में शुक्रवार को कोरोना वैक्सीन लगवाई. कुलदीप राठौर ने कहा कि हिमाचल में भी अब कोरोना के नए स्ट्रेन ने दस्तक दे दी है. ये पहले से ज्यादा खतरनाक बताया जा रहा है. प्रदेश के लोगों को भी जल्द से जल्द टीका लगवाकर और अपनी स्वास्थ्य का ध्यान रखना चाहिए.

Kuldeep Rathore Corona vaccination
Kuldeep Rathore Corona vaccination

By

Published : Apr 9, 2021, 8:12 PM IST

शिमला: कोरोना संक्रमण से बचाव को लेकर प्रदेश भर में टीकाकरण अभियान शुरू किया गया है. 45 साल से ऊपर के सभी लोगों को कोरोना वैक्सीन लगाई जा रही है. शुक्रवार को हिमाचल कांग्रेस अध्यक्ष कुलदीप राठौर ने अपनी धर्मपत्नी के साथ शिमला के डीडीयू अस्पताल में कोरोना का टीका लगवाया. इस दौरान उन्होंने लोगों से भी कोरोना संक्रमण से बचने के लिए टीका लगवाने की अपील की.

कुलदीप राठौर ने कहा कि हिमाचल में भी अब कोरोना के नए स्ट्रेन ने दस्तक दे दी है. ये पहले से ज्यादा खतरनाक बताया जा रहा है. ऐसे में लोगों को ज्यादा सावधान और सतर्क रहने की जरूरत है. वह नगर निगम चुनावों के दौरे के बाद अब लौटे हैं. इसी को देखते उन्होंने और उनकी पत्नी ने टीका लगवाया है. कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए प्रदेश के लोगों को भी जल्द से जल्द टीका लगवाकर और अपनी स्वास्थ्य का ध्यान रखना चाहिए.

वीडियो.

ये भी पढ़ेंः13 अप्रैल को चुना जाएगा मंडी का मेयर, प्रथम नागरिक के लिए जोर आजमाइश, रेस में 4 नाम

ABOUT THE AUTHOR

...view details