शिमला: पीएम नरेंद्र मोदी तीन अक्टूबर को अटल टनल रोहतांग का उद्घाटन करने आ रहे हैं. पीएम मोदी के दौरे से पहले कांग्रेस ने हिमाचल के लिए विशेष पैकेज की घोषणा करने की मांग की है. साथ ही कांग्रेस ने पीएम मोदी को हिमाचल के लिए गए वादों को भी याद दिलाया.
कांग्रेस अध्यक्ष कुलदीप राठौर ने पत्रकार वार्ता के दौरान कहा कि पीएम मोदी लोकसभा चुनावों और उससे पहले कई बार हिमाचल आए और लोगों से कई वादे किए, लेकिन उसमें से कोई भी वादा आजतक पूरा नहीं किया है. जुब्बलहट्टी से चप्पल वाला भी हवाई यात्रा करने की घोषणा की थी, लेकिन कुछ दिन तक ही हवाई यात्रा चली और अब बंद है.
कुलदीप राठौर ने कहा कि प्रदेश को 69 नेशनल हाईवे की घोषणा की, लेकिन आजतक एक भी नेशनल हाइवे को मंजूरी नहीं मिली. इसके अलावा बाहरी देशों से सेब आयात पर प्रतिबंध लगाने का वादा बागवानों से किया था, लेकिन वो वादा भी अभी तक पूरा नहीं किया है.
अब फिर से पीएम मोदी हिमाचल आ रहे हैं और अटल टनल रोहतांग का उद्घटान करेंगे. हिमाचल में पीएम का स्वागत है, लेकिन अब वह हिमाचल के लिए इस बार विशेष आर्थिक पैकेज की घोषणा करें और मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर भी उनसे आग्रह करें. कोरोना के चलते पहले ही हिमाचल की स्तिथि काफी खराब हो गई है, ऐसे में पीएम मोदी हिमाचल को जो दूसरा घर मानते हैं और हिमाचल के साथ लगाव की बड़ी-बड़ी बातें करते हैं, अब वे हिमाचल को आर्थिक पैकेज दें.
वहीं, कुलदीप राठौर ने रोहतांग टनल का नाम अटल टनल रखने पर भी आपत्ति जताई और कहा कि इस टनल का सपना इंदिरा गांधी ने देखा और सोनिया गांधी ने इसकी नींव रखी. मनमोहन सिंह ने इस टनल के लिए धनराशि का प्रावधान किया, लेकिन अब बीजेपी के नेता इस टनल का श्रेय लेने की होड़ में लगे हैं. उन्होंने पीएम मोदी से भी इस टनल के लिए जिन नेताओं का योगदान रहा है, उसका अपने भाषण में जिक्र करने का आग्रह भी किया.
पढ़ें: PM के दौरे से पहले रक्षा मंत्री आएंगे मनाली, बॉर्डर एरिया में 3 पुलों का करेंगे उद्घाटन
पढ़ें:PM मोदी के दौरे की तैयारी को लेकर कुल्लू पहुंचे 17 कर्मचारी कोरोना पॉजिटिव