हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

नगर निगम चुनाव में युवा चेहरों को मौका देगी कांग्रेस, वरिष्ठ नेताओं से ली जाएगी सलाह: कुलदीप राठौर - kuldeep rathore hamirpur news

धर्मशाला दौरे जा रहे कुलदीप राठौर ने हमीरपुर में प्रेस कॉन्फ्रेंस की. राठौर ने कहा कि इस बार नगर निगम चुनाव में कांग्रेस युवा चेहरों को मौका देगी. यही युवा चेहरे कांग्रेस की जीत की गांरटी बनेंगी.

kuldeep rathore
kuldeep rathore

By

Published : Mar 6, 2021, 12:35 PM IST

हमीरपुर: नगर निगम चुनावों में पार्टी प्रत्याशियों के चयन के लिए जीत का पैमाना ही प्रमुख होगा. इस बारे में सभी ब्लॉक कांग्रेस कमेटी और प्रभारियों को निर्देश भी जारी किए गए हैं. कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष कुलदीप सिंह राठौर शनिवार को धर्मशाला प्रवास के दौरान ने यह बयान दिया है.

नगर निगम चुनावों में दिखेंगे युवा कांग्रेस प्रत्याशी

कुलदीप राठौर ने नगर निगम चुनावों में जीत का दावा किया है. उनका कहना है कि कांग्रेस से नगर निगम चुनावों में युवा और स्वच्छ छवि वाले उम्मीदवारों को मैदान में उतारेगी. पार्टी प्रत्याशियों के चयन में स्थानीय वरिष्ठ नेताओं की राय भी पार्टी के लिए महत्वपूर्ण रहेगी.

वीडियो.

बेरोजगारी के मामले में तीसरे नंबर पर हिमाचल: राठौर

कुलदीप राठौर ने कहा कि भाजपा सरकार में तीन साल में कोई विकास नहीं हुआ है. हिमाचल प्रदेश बेरोजगारी के मामले में तीसरे नंबर पर है. हर हफ्ते लोन के लिए कटोरा लेकर मुख्यमंत्री पहुंच जाते है, लेकिन यह लोन कहां खर्च हो रहा है यह समझ से परे है.

जयराम सरकार में हुए कई घोटाले: राठौर

कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष राठौर ने प्रदेश भाजपा सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि कोरोना काल को अवसर बनाते हुए कई घोटाले प्रदेश में हुए. जिसके चलते पूर्व भाजपा प्रदेश अध्यक्ष को इस्तीफा तक देना पड़ा. नगर निगम चुनावों में भ्रष्टाचार और महंगाई के मुद्दे पर कांग्रेस पार्टी चुनाव लड़ेगी. हाल ही सस्ते राशन की दुकानों में रिफाइंड के दामों में बढ़ोतरी के मुद्दे को भुनाने का प्रयास भी चुनावों में कांग्रेस की तरफ से किया जाएगा.

पढ़ें:पीजी परीक्षाओं के लिए ऑनलाइन ही छात्र बदल सकेंगे परीक्षा केंद्र, HPU ने उपलब्ध करवाई सुविधा

ABOUT THE AUTHOR

...view details