हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

पांच अक्टूबर से कृषि बिल के खिलाफ बिगुल बजाएगी कांग्रेस, पांवटा साहिब से होगा शंखनाद - congress protest

कांग्रेस प्रदेश में कृषि बिल के खिलाफ पांच अक्तूबर से अन्नदाता किसान संवाद का आयोजन करने जा रही है. इसके तहत पीसीसी चीफ कुलदीप राठौर सभी जिलों में रैलियां और सम्मलेन करेंगे. कुलदीप राठौर इसकी शुरूआत पांच अक्तूबर को पांवटा साहिब से करेंगे.

kuldeep rathore
कुलदीप राठौर

By

Published : Oct 4, 2020, 5:07 PM IST

शिमला: कृषि बिल के खिलाफ हिमाचल में कांग्रेस किसान चेतना यात्रा और किसान सम्मेलन का आयोजन करेगी. इस दौरान कांग्रेस किसानों को कृषि बिल के बारे में बताएगी.

कांग्रेस प्रदेश में पांच अक्तूबर से अन्नदाता किसान संवाद का आयोजन भी करने जा रही है. इसके तहत पीसीसी चीफ कुलदीप राठौर सभी जिलों में रैलियां और सम्मलेन करेंगे. कुलदीप राठौर इसकी शुरूआत पांच अक्तूबर को पांवटा साहिब से करेंगे.

ये रहेगा कार्यक्रम

पांवटा में कांग्रेस कृषि बिल के खिलाफ पांच अक्टूबर को ट्रैक्टर रैली निकालेगी. छह अक्टूबर बिलासपुर, सात को कांगड़ा के शाहपुर में किसान जन चेतना यात्रा निकालेगी. वही, मंडी में दस अक्तूबर को किसान सम्मलेन का आयोजन करेगी.

raw

हिमाचल कांग्रेस अध्यक्ष कुलदीप राठौर ने कहा कि केंद्र की ओर से पारित नए बिल के खिलाफ कांग्रेस निर्णायक लड़ाई लड़ने जा रही है. किसानों के हितों के साथ खिलवाड़ नही होने दिया जाएगा. इसके लिए किसान जन चेतना यात्रा और सम्मलेन का आयोजन किया जा रहा है. इसके माध्यम से किसानों को नए बिल के दुष्प्रभावों के बारे में बताया जाएगा.

उन्होंने कहा कि पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी को पंजाब में किसानों और श्रमिको से मिल रहा भारी जन समर्थन साफ करता है कि देश में नए बिल किसानों को किसी सूरत में स्वीकार नही हैं.

राठौर ने हाथरस में युवती की निर्मम हत्या और पुलिस की बंदिश पर हैरानी जताते हुए कहा कि उत्तर प्रदेश में अघोषित आपातकाल जैसी स्तिथि बना दी गई है. जहां नागरिकों के अधिकारो को समाप्त कर दिया गया है. उन्होंने कहा कि पीड़ित परिवार को न्याय मिले और दोषियों को कड़ी सजा मिले इसके लिए कांग्रेस लड़ाई जारी रखेगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details