हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

कांग्रेस ने शुरू की लोकसभा चुनाव 2024 की तैयारी, 11 जून को जिला अध्यक्षों की बैठक - shimla news

हिमाचल प्रदेश कांग्रेस ने आगामी Lok Sabha Elections 2024 के लिए तैयारियां की शुरू कर दी है. 11 जून को कांग्रेस जिला अध्यक्षों की एक बैठक पार्टी मुख्यालय राजीव भवन शिमला में बुलाई गई है.

शिमला न्यूज
डिजाइन फोटो.

By

Published : Jun 9, 2023, 10:15 PM IST

Updated : Jun 10, 2023, 6:24 AM IST

शिमला:प्रदेश में अगले साल 2024 में लोकसभा के चुनाव होने हैं. इन चुनावों को लेकर दो बड़ी राजनीतिक पार्टियों ने तैयारियां अभी से शुरू कर दी हैं. एक ओर जहां भाजपा इसको लेकर बैठकें कर रही हैं तो वहीं कांग्रेस ने इन चुनावों को लेकर अभी से बैठकों का दौर शुरू कर दिया है. इसी कड़ी में अब कांग्रेस जिला अध्यक्षों की एक बैठक 11 जून को पार्टी मुख्यालय राजीव भवन शिमला में बुलाई गई है. जिसमें पार्टी अध्यक्ष प्रतिभा सिंह के अलावा अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के सचिव प्रदेश मामलों के सह प्रभारी तजेंद्र पाल सिंह बिट्टू शामिल होंगे.

बता दें, कांग्रेस ने 2024 में होने वाले लोकसभा चुनावों की तैयारियों को लेकर 11 जून को पार्टी मुख्यालय राजीव भवन शिमला में सभी जिला अध्यक्षों की बैठक बुलाई गई है. प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष प्रतिभा सिंह की अध्यक्षता में बैठक होने जा रही है. इस बैठक में लोकसभा चुनाव की तैयारियों को लेकर रणनीति बनाई जाएगी.

सत्ता परिवर्तन के बाद कांग्रेस की लोकसभा चुनाव में परीक्षा:हिमाचल के विधानसभा चुनावों में भारी जीत के बाद कांग्रेस की लोकसभा चुनाव में परीक्षा होगी. विधानसभा के आम चुनावों से पहले कांग्रेस ने तीन विधानसभा उप चुनाव और मंडी लोकसभा का उपचुनाव भी जीता था. हाल ही में शिमला नगर निगम चुनाव में कांग्रेस ने ऐतिहासिक जीत दर्ज की है. यह सरकार बनने के बाद पहला चुनाव था. अब अगले साल लोकसभा चुनाव होने है. हालांकि कांग्रेस को सत्ता में होने का फायदा मिल सकता है लेकिन यह कितना मिलेगा यह आने वाला समय ही तय करेगा. लेकिन इतना जरूर है कि राज्य की सुखविंदर सिंह सुक्खू सरकार की यह पहली बड़ी परीक्षा होगी.

चुनावों की तैयारियों के संबंध में दिए जाएंगे निर्देश:सत्ता परिवर्तन के बाद कांग्रेस का मनोबल बढ़ा है. यही वजह है कि कांग्रेस अभी से इन चुनावों को लेकर तैयारियों में जुट गई हैं. इसको देखते ही शिमला में पार्टी अध्यक्ष प्रतिभा सिंह ने जिला अध्यक्षों की यह बैठक बुलाई है. जिसमें आगामी लोकसभा चुनावों की तैयारियों के संबंध में निर्देश दिए जाएंगे. वही कांग्रेस महासचिव संगठन रजनीश किमटा ने कहा कि यह बैठक आगामी लोकसभा चुनावों की तैयारियों के मद्देनजर बुलाई गई हैं. बैठक में सभी जिला अध्यक्ष अपने अपने ब्लॉकों के बूथ व सगंठन से जुड़े मसलों पर आपसी विचार विमर्श करेंगे. इस बैठक में चुनावों के लिए पार्टी की रणनीति पर भी विचार विमर्श के साथ साथ उचित दिशा निर्देश भी दिए जाएंगे.

ये भी पढ़ें:BJP Rally in Himachal: 12 को कांगड़ा और 14 जून को कुल्लू में BJP की महारैली, जेपी नड्डा होंगे शामिल

Last Updated : Jun 10, 2023, 6:24 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details