शिमला: 25 जनवरी को हिमाचल पूर्ण राज्यत्व की स्वर्ण जयंती मना रहा है. इस मौके पर सरकार जश्न मना रही है और प्रदेश भर में पोस्टर लगाए गए हैं. वहीं, कांग्रेस ने हिमाचल निर्माता डॉ. परमार और पूर्ण राज्य का दर्जा देने वाली इंदिरा गांधी की प्रतिमा ढकने पर भड़क गई है और सरकार पर इतिहास के छेड़छाड़ के आरोप लगाए हैं.
कांग्रेस ने रिज मैदान पर होने वाले आयोजन पर उठाए सवाल
कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष कुलदीप सिंह राठौड़ ने प्रदेश के पूर्ण राज्यत्व दिवस पर सरकार की ओर से रिज मैदान पर मनाए जाने वाले विशाल आयोजन पर सवाल खड़े किए. उन्होंने कहा कि सरकार भाजपा के नेताओं को बड़े-बड़े होर्डिंग लगाकर उनके गुणगान में करोड़ों रुपए खर्च कर रही है. उन्होंने कहा कि जब प्रदेश पूर्ण अस्तित्व में आया था तो उन्हीं के नेताओं ने इसका विरोध किया था. कुलदीप राठौर ने कहा कि उस समय उनके नेताओं ने स्टेट-हुड को मारो ठुड जैसा नारा दिया था. प्रदेश निर्माण में भाजपा का कोई योगदान नहीं है. उन्होंने कहा कि उनके नेता को हिमाचल को पंजाब में मिलाने के पक्षधर थे. राठौर ने कहा कि प्रदेश जवाहरलाल नेहरू स्वर्गीय इंदिरा गांधी राजीव गांधी के साथ-साथ केंद्र की सत्ता में रह रही कांग्रेस पार्टी की सरकारों और नेताओं का सदैव आभारी रहेगा जिनके प्रयासों से आज आधुनिक हिमाचल बना है. उन्होंने कहा कि प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. परमार हिमाचल के निर्माता के तौर पर याद किए जाते हैं. वहीं, उनके बाद रामलाल ठाकुर ने इसे आगे बढ़ाया और आज वीरभद्र सिंह आधुनिक हिमाचल के निर्माता के तौर पर जाने जाते हैं.