शिमला: हिमाचल कांग्रेस सोशल मीडिया पर पहले से और अधिक सक्रिया होने जा रही है. इसी सिलसिले में हिमाचल प्रदेश कांग्रेस सोशल मीडिया के चेयरमैन अभिषेक राणा ने प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कुलदीप सिंह राठौर की स्वीकृति के बाद प्रदेश में 19 विधानसभा क्षेत्र के सोशल मीडिया के संयोजक और सह संयोजक की नियुक्ति कर दी है. यह नियुक्तियां तत्काल प्रभाव से लागू मानी गई है.
झंडूता विधानसभा में पंकज राणा, सुजानपुर बीरबल, हमीरपुर सुरेन्द्र कुमार, भोरंज मनोज ठाकुर, सह संयोजक मोहित ठाकुर, पांवटा साहिब एडवोकेट विवेक सिंह, मनाली धर्म चंद,बंजार अनुज नेगी, लाहौल स्पीति कुंगा गिल्चन बोध, किन्नौर राकेश मारिया, जोगिन्द्र नगर हर्ष राठौर, चम्बा ललित भूषण, सराज तरुण ठाकुर को संयोजक नियुक्त किया गया है.