शिमला: मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर उत्तराखंड में हो रहे हिमालयी राज्यों के सम्मेलन में शामिल होने पहुंचेंगे. जय राम ठाकुर ने कहा कि पहाड़ी प्रदेशों की दिक्कतें अन्य प्रदेशों की तुलना में कहीं अधिक होती है, इसलिए सभी पहाड़ी प्रदेश इकट्ठे होकर अपनी परेशानियों पर चर्चा करेंगे, ताकि समस्याओं का समाधान निकाला जा सके.
मुख्यमंत्री ने कहा कि सम्मेलन में केंद्रीय वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण भी शिरकत करेंगी. उनके समक्ष सभी दिक्कतों को रखा जाएगा और केंद्र से सहयोग भी मांगा जाएगा. उन्होंने कहा कि इस तरह का एक सम्मेलन शिमला में भी आयोजित किया का चुका है