शिमला: हिमाचल प्रदेश के सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू अब लगभग स्वस्थ हो गए हैं. उन्हें जल्द ही एम्स से डिस्चार्ज किया जा सकता है. छुट्टी से पहले एम्स की विशेष टीम सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू के रूटीन मेडिकल टेस्ट फिर से करेगी. पेट का कंप्यूटराइज्ड टोमोग्राफी यानी सीटी स्कैन टेस्ट सबसे जरूरी है. उसकी नार्मल रिपोर्ट के बाद सीएम को डिस्चार्ज किया जाएगा.
ये भी पढ़ें-इंडियन आइडल फेम नितिन कुमार के पिता को तेज रफ्तार पिकअप ने कुचला, अस्पताल में मौत
सीएम विगत 11 दिन से एम्स में एडमिट हैं. पहले वे आईसीयू में भर्ती किए गए थे. बाद में हालत ठीक होने पर उन्हें आइसोलेशन वार्ड में शिफ्ट किया गया. जिस तरह से आईसीयू में किसी को जाने की इजाजत नहीं होती, उसी प्रकार आइसोलेशन वार्ड में भी संक्रमण के खतरे से बचाने के लिए किसी को जाने नहीं दिया जाता. अलबत्ता सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू अब लगभग स्वस्थ हो गए हैं. वे टेलीफोन और अन्य माध्यमों से अपनी कैबिनेट के साथ संपर्क में हैं. साथ ही अफसरों को भी दिशा-निर्देश दे रहे हैं. मुख्य सचिव प्रबोध सक्सेना से सीएम निरंतर कामकाज की समीक्षा की रिपोर्ट ले रहे हैं.
ये भी पढ़ें-छत्तीसगढ़ में हैंड ग्रेनेड फटने से हिमाचल के बीएसएफ जवान की मौत, अगले महीने गृह प्रवेश के लिए आने वाले थे घर
उल्लेखनीय है कि सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू को पेट दर्द की शिकायत के बाद 25 अक्टूबर बुधवार रात को आईजीएमसी अस्पताल लाया गया था. आईजीएमसी अस्पताल में प्राथमिक इलाज के बाद विशेषज्ञों की सलाह पर सीएम को एम्स दिल्ली के लिए रेफर किया गया था. यहां से गेस्ट्रोएंट्रोलॉजी डिपार्टमेंट के मुखिया डॉ. प्रोफेसर बृज शर्मा सीएम के साथ दिल्ली गए थे.
दिल्ली में एम्स के विशेषज्ञ डॉ. प्रमोद गर्ग की विशेष टीम की देखरेख में सीएम का इलाज किया गया. उन्हें एहतियात के तौर पर आईसीयू में भी रखा गया. हालांकि उनके हेल्थ पैरामीटर्स नॉर्मल थे, लेकिन एम्स की टीम वीवीआईपी मामला होने के कारण कोई रिस्क नहीं लेना चाहती थी. अब सीएम पूरी तरह से स्वस्थ हैं और जल्दी ही डिस्चार्ज किए जाएंगे. बताया जा रहा है कि एम्स के आइसोलेशन वार्ड से सीएम ई-ऑफिस के जरिए सरकार के कामकाज पर नजर रख रहे हैं. सीएम के साथ उनकी धर्मपत्नी व दोनों बेटियां भी हैं. कुछ दिन पूर्व राजस्थान के सीएम अशोक गहलोत ने भी सीएम की धर्मपत्नी कमलेश ठाकुर से मिलकर कुशल क्षेम जाना था.
ये भी पढ़ें-शिक्षा मंत्री रोहित ठाकुर के निजी सचिव अशोक शांडिल का हार्ट अटैक से निधन, कैबिनेट मंत्री और पूर्व मंत्री ने दुख व्यक्त किया