शिमला: हिमाचल के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने हिमाचल में कैबिनेट विस्तार को लेकर बड़ा बयान दिया है. सीएम सुखविंदर सिंह ने कहा कि शिमला ग्रामीण से कांग्रेस विधायक हिमाचल कैबिनेट में जरूर शामिल होंगे. सीएम ने कहा कि विक्रमादित्य सिंह सरकार का हिस्सा होंगे. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि कैबिनेट विस्तार को लेकर मंथन जारी है. आने वाले दिनों में कैबिनेट विस्तार हो जाएगा. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि पहली कैबिनेट बैठक में पार्टी की ओर से जारी सभी गारंटियों को लागू करेंगे. (Vikramaditya singh in himachal cabinet) (sukhvinder singh sukhu on Vikramaditya singh) (Himachal CM Sukhwinder Singh Sukhu)
बता दें कि हिमाचल के पूर्व मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह के विधायक पुत्र विक्रमादित्य सिंह के खिलाफ उनकी पत्नी ने घरेलू हिंसा का मुकदमा चल रहा है. इस मामले में राजस्थान की उदयपुर कोर्ट में विक्रमादित्य समेत सभी प्रतिवादियों को बुधवार 14 दिसंबर को पेश होना था लेकिन न्यायिक कर्मचारियों की हड़ताल के कारण मामले में अगली तारीख लग गई. अब विक्रमादित्य सिंह को 13 जनवरी और 20 जनवरी को कोर्ट में पेश होना होगा. वहीं, दूसरी ओर इस मामले में राजस्थान कोर्ट द्वारा घरेलू हिंसा मामले में शिमला ग्रामीण के विधायक विक्रमादित्य सिंह ने गैर जमानती वारंट निकलने की बात को नकार दिया है.