हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

हिमाचल में हर परिवार को यूनिक आईडी देने की तैयारी, अब एक ही जगह मिलेगी फैमिली की सभी जानकारी - हिमाचल में नीति अनुसंधान केंद्र

हिमाचल में सुखविंदर सिंह सुक्खू की सरकार आए दिन एक से बढ़कर एक फैसला ले रही है. इस कड़ी में हिमाचल के सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू ने ऐलान किया है कि प्रदेश में हर परिवार को यूनिक आईडी प्रदान की जाएगी. इससे परिवार की सभी जानकारी एक ही जगह मिल जाएगी. (Unique ID for every family in Himachal)

Himachal CM Sukhvinder Singh Sukhu
हिमाचल के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू

By

Published : May 12, 2023, 5:26 PM IST

Updated : May 13, 2023, 6:10 AM IST

शिमला: हिमाचल के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कहा है कि जुलाई माह से प्रदेश सरकार हिम परिवार परियोजना आरंभ करेगी. इस परियोजना के तहत प्रदेश के परिवारों को एक विशिष्ट पहचान यानी यूनिक आईडी दी जाएगी. पंजाब के मोहाली स्थित इंडियन स्कूल ऑफ बिजनेस में गवर्नेंस एंड टेक्नोलॉजी विषय पर इंडियन स्कूल ऑफ बिजनेस के भारती इंस्टीट्यूट ऑफ पब्लिक पॉलिसी द्वारा आयोजित सम्मेलन को संबोधित किया और इस अवसर पर हिम डाटा पोर्टल का शुभारंभ भी किया.

मुख्यमंत्री ने कहा कि हिम परिवार परियोजना के माध्यम से विशिष्ट पहचान वाले परिवार के राशन कार्ड, परिवार रजिस्टर, विद्युत, पेयजल जैसी आवश्यक सुविधाओं की जानकारी एक क्लिक पर उपलब्ध होगी. उन्होंने कहा कि हिम परियोजनाओं से जुड़े लोगों को विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी सुगमता से मिलेगी और इस तरह लक्षित वर्गों तक योजनाओं के लाभ जल्द पहुंचेंगे.

'हिमाचल को देश का समृद्ध राज्य बनाने की तैयारी': सीएम ने कहा कि विकास के लिए दिशा निर्धारण सबसे महत्वपूर्ण कारक है. उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार बेहतर शासन के लिए बेहतर प्रशासन के लक्ष्य के साथ विकास की दिशा निर्धारित करने के लिए प्रयासरत है. उन्होंने कहा कि प्रदेश के लोगों को सुखी और समृद्ध बनाना राज्य सरकार का लक्ष्य है और इसके लिए उचित स्तर पर सही डाटा होना आवश्यक है. उन्होंने कहा कि सरकार ने अपने पहले ही बजट में अत्याधुनिक डाटा कलेक्शन एवं अनुसंधान तकनीक अपनाने पर बल दिया ताकि संसाधनों का बेहतर उपयोग किया जा सके. उन्होंने कहा कि आगामी 10 वर्षों में हिमाचल को देश का समृद्ध राज्य बनाया जाएगा. इस दिशा में देश के प्रतिष्ठित संस्थानों का सहयोग हिमाचल प्रदेश के नीति निर्धारण में सहायक रहेगा. उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार के प्रयास जल्द ही सकारात्मक परिवर्तन के रूप में सामने आएंगे.

'इंडियन स्कूल ऑफ बिजनेस, हिमाचल डाटा पोर्टल बनाने में करेगा सहयोग': मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह ने कहा कि 'नॉलेज पार्टनर' के रूप में इंडियन स्कूल ऑफ बिजनेस हिमाचल डाटा पोर्टल को और लाभदायक एवं उपयोगी बनाने में सहयोग करेगा ताकि प्रदेश के 72 लाख लोगों के जीवन में परिवर्तन लाया जा सके. उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार और इंडियन स्कूल ऑफ बिजनेस शिक्षा, सूचना प्रौद्योगिकी, वन व शासन के क्षेत्रों में मिलकर कार्य करेंगे. सीएम ने इंडियन स्कूल ऑफ बिजनेस को हिमाचल में नीति अनुसंधान केंद्र स्थापित करने के लिए आमंत्रित किया है. उन्होंने इससे पूर्व संस्थान में पौधा रोपा और संस्थान परिसर का दौरा कर महत्वपूर्ण जानकारी प्राप्त की.

इस मौके पर हिमाचल प्रदेश पर्यटन विकास बोर्ड के अध्यक्ष रघुवीर सिंह बाली ने कहा कि हिमाचल के मुख्यमंत्री का व्यापक राजनीतिक अनुभव हिमाचल के विकास को नई ऊंचाई प्रदान करेगा. उन्होंने कहा कि एक प्रतिष्ठित संस्थान का प्रदेश सरकार के साथ कार्य करना नीति को जन हितकारी दिशा देने में सहायक है.

वहीं, सीएम के मुख्य सलाहकार सूचना प्रौद्योगिकी गोकुल बुटेल ने कहा कि 21वीं सदी की सबसे महत्वपूर्ण संपत्ति डाटा एवं सही सूचनाओं का समयबद्ध कलेक्शन है. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री इनोवेशन और सूचना प्रौद्योगिकी का उपयोग कर हिमाचल को देश का अनुकरणीय राज्य बनाने के लिए कार्यरत हैं.

हिम डाटा पोर्टल से भी लोग उठा पाएंगे लाभ: वहीं, सूचना प्रोद्योगिकी सचिव हिमाचल अभिषेक जैन ने कहा कि प्रदेश सरकार के विभिन्न प्रयासों से इंडियन स्कूल ऑफ बिजनेस जैसे प्रतिष्ठित संस्थान का जुड़ाव अनेक मायनों में आम लोगों के लिए लाभप्रद रहेगा. उन्होंने कहा कि नीति निर्धारण में सही डाटा तक पहुंच योजनाओं के सफल कार्यान्वयन का महत्वपूर्ण कारक है. भारती इंस्टीट्यूट ऑफ पब्लिक पॉलिसी के डीन प्रोफेसर मदन पिलुतला ने कहा कि सूचना प्रौद्योगिकी के उपयोग और हिम डाटा पोर्टल पर उपलब्ध जानकारी से लोग वास्तविक अर्थों में सही समय पर लाभ प्राप्त कर पाएंगे.

भारती इंस्टीट्यूट ऑफ पब्लिक पॉलिसी के निदेशक प्रोफेसर अश्वनी छेत्रे ने हिमाचल में डाटा तक पहुंच और इसके माध्यम से योजनाओं के लाभ लोगों तक पहुंचाने की विस्तृत जानकारी दी. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू की सूचना प्रौद्योगिकी के माध्यम से जन जन को लाभान्वित करने की पहल अनुकरणीय है. मुख्यमंत्री के प्रधान निजी सचिव विवेक भाटिया, हिमाचल प्रदेश के निदेशक सूचना प्रौद्योगिकी मुकेश रेप्सवाल सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे.

ये भी पढ़ें:स्लो पॉइजन है कर्ज का मर्ज, क्या सुखविंदर सरकार के श्वेत पत्र से निकलेगा कर्ज के जाल को काटने का फार्मूला ?

Last Updated : May 13, 2023, 6:10 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details