हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

केंद्र सरकार पर CM सुक्खू का निशाना, कहा- लोकतंत्र के जिंदा रहने के लिए विपक्ष का जिंदा रहना जरूरी - हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू

राहुल गांधी की लोकसभा सदस्यता रद्द होने के मामले पर हिमाचल के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने एक बार फिर केंद्र सरकार पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि लोकतंत्र के जिंदा रहने के लिए विपक्ष का जिंदा रहना जरूरी है. कांग्रेस नेता राहुल गांधी की आवाज को दबाने के लिए षड्यंत्र रचा गया है, जो दुर्भाग्यपूर्ण है.

हिमाचल के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू
हिमाचल के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू

By

Published : Mar 28, 2023, 6:06 PM IST

Updated : Mar 28, 2023, 6:42 PM IST

मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू.

शिमला:कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी की लोकसभा सदस्यता रद्द होने का मामला थमने का नाम नहीं ले रहा है. विपक्ष लगातार केंद्र सरकार पर हमलावर नजर आ रहा है. इसके विरोध में जहां देश भर में प्रदर्शन हो रहे हैं, तो वहीं कांग्रेस इसे षड्यंत्र करार दे रही है. हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू पहले ही इसे केंद्र सरकार की तानाशाही बता चुके हैं. अब CM सुक्खू ने एक बार केंद्र पर निशाना साधते हुए इसे लोकतंत्र की हत्या बताया है.

मंगलवार को चंडीगढ़ में एक प्रेस वार्त के दौरान मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कहा कि बीते कुछ दिनों से एक मामले को लेकर संसद में गतिरोध चल रहा है. राहुल गांधी ने जब संसद में सवाल खड़े किए तो उनकी आवाज को दबाने की कोशिश की गई और उनकी सदस्यता रद्द् कर दी गई. उन्होंने कहा कि लोकतंत्र तब जिंदा रहता है, जब विपक्ष जिंदा रहता है. लोकतंत्र के जिंदा रहने के लिए विपक्ष का जिंदा रहना जरूरी है.

उन्होंने कहा कि 8 साल से केंद्र में बैठी सत्ताधारी पार्टी आज मुख्य विपक्षी पार्टी के नेता की आवाज को दबाने की कोशिश कर रही है. कांग्रेस नेता राहुल गांधी की आवाज को दबाने के लिए षड्यंत्र रचा गया है, जो दुर्भाग्यपूर्ण है. उन्होंने कहा कि सत्तापक्ष से अपना विरोध सहन नहीं हो रहा है. राहुल गांधी ने सदन में जो सवाल उठाए, सरकार उसका जवाब नहीं दे पाई.

उन्होंने कहा कि राहुल गांधी ने अडानी और सरकार ने रिश्ते पर सवाल उठाए थे. उन्होंने पूछा था कि अडानी की शेल कंपनियों को 20 हजार करोड़ रुपये कहां से प्राप्त हुए. राहुल गांधी के इन्हीं तीखे सवालों का जवाब सत्तापक्ष दे नहीं पा रहा है. ऐसे में षड्यंत्र के तहत राहुल गांधी की सदस्यता रद्द कर दी गई. उन्होंने कहा कि सत्ता में जो भी होता है, वो अक्सर अहंकार में होता है और अहंकार वह अपनी बुराई नहीं सुन पाता. केंद्र सरकार के साथ भी इस समय कुछ ऐसा ही है. अहंकार में केंद्र सरकार अपनी बुराई सुन नहीं पा रही है.

उन्होंने कहा कि राहुल गांधी लोकतंत्र की आवाज हैं. हाल ही में कन्याकुमारी से लेकर कश्मीर तक उन्होंने भारत जोड़ो यात्रा निकाली थी. जिसका मकसद भारत को एक करने का था. लेकिन, इस यात्रा में जनता का हुजूम देख सत्तापक्ष घबरा गया और उन्होंने विपक्ष के नेता की अवाज को दबाने का खूब प्रयास किया. जब ऐसा नहीं हुआ तो उन्होंने सदस्यता ही रद्द कर दी. उन्होंने कहा कि आज ईडी, सीबीआई अन्य संवैधानिक संस्थाओं का दुरुपयोग किया जा रहा है. विपक्ष की अवाज को दबाने के लिए इन संस्थाओं का सहारा लिया जा रहा है, जो सरासर गलत है.

ये भी पढ़ें:10 करोड़ से चकाचक होंगी शिमला शहर की सड़कें, MLA हरीश जनारथा के आग्रह पर CM ने सदन में किया ऐलान

Last Updated : Mar 28, 2023, 6:42 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details