शिमला: सूरत कोर्ट के फैसले के बाद लोकसभा सचिवालय द्वारा राहुल गांधी की सदस्यता रद्द कर दी गई है. जिसके विरोध कांग्रेस द्वारा देश भर में किया जा रहा है. हिमाचल के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने भी इसके विरोध में अवाज बुलंद करते हुए भाजपा पर निशाना साध है. मुख्यमंत्री ने केंद्र सरकार पर लोकतंत्र की हत्या करने के आरोप लगाए हैं. साथ ही बीजेपी को रोकने के लिए विपक्ष को एक मंच पर आने की बात कही है.
मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने शिमला में मीडिया से बातचीत के दौरान कहा कि अब वह समय आ गया है, जब भारतीय जनता पार्टी की लोकतंत्र विरोधी नीतियों को रोकने के लिए सभी विपक्षी दलों को एक विचार के साथ चलना होगा. मुख्यमंत्री ने कहा कि राहुल गांधी लोकतंत्र की आवाज हैं. पहले उनकी आवाज को संसद में बंद किया जा रहा था और अब बाहर भी उनकी आवाज को दबाने का प्रयास किया जा रहा है. लेकिन देश की जनता के सामने उनकी आवाज को कोई नही बंद कर सकता.