शिमला: हिमाचल में सुखविंदर सिंह सुक्खू के नेतृत्व में कांग्रेस सरकार के एक साल का कार्यकाल पूरा हो गया है. एक साल में कैबिनेट विस्तार के अलावा कुछ क्षत्रपों की नाराजगी सहित दो नए मंत्रियों के पोर्टफोलियो तय करने और संभावित फेरबदल पर दिल्ली बैठक में बात होगी. कांग्रेस नेता राहुल गांधी और पार्टी मुखिया मल्लिकार्जुन खड़गे हिमाचल कांग्रेस से जुड़े मसलों पर बात करेंगे. इसके साथ ही लोकसभा चुनाव में चार सीटों के संभावित प्रत्याशियों सहित चुनाव रणनीति पर भी बात होगी.
उल्लेखनीय है कि हिमाचल कांग्रेस में सरकार और संगठन के स्तर पर मतभेद समय-समय पर उभर कर सामने आते रहे हैं. सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू ने करीब एक साल बाद अपनी कैबिनेट का विस्तार तो किया, लेकिन नए बने मंत्रियों को अभी विभाग नहीं बांटे गए हैं. इसके अलावा कैबिनेट में मंत्री का एक पद और खाली रह गया है. कांगड़ा से यादविंद्र गोमा और घुमारवीं से राजेश धर्माणी को मंत्री बनाया गया है. सिरमौर की श्री रेणुका जी सीट से जीते विनय कुमार विधानसभा के डिप्टी स्पीकर चुने गए हैं.
दरअसल, कयास लगाया जा रहा था कि सीएम सुखविंदर सिंह चीफ व्हिप और डिप्टी चीफ व्हिप भी बना सकते हैं, लेकिन ये अनुमान ही रह गया. ऐसे में कांगड़ा से पूर्व में कैबिनेट मंत्री रह चुके सुधीर शर्मा और सुजानपुर से राजेंद्र राणा का मन खट्टा हो गया है. ये दोनों कैबिनेट मंत्री की रेस में हैं, लेकिन अलग-अलग कारणों से उनका नंबर नहीं लगा है. अब लोकसभा चुनाव सिर पर हैं और कांग्रेस के समक्ष चार सीटों पर भाजपा का विजय रथ रोकने की चुनौती है. इन्हीं सब मसलों को लेकर दिल्ली में बुधवार को दिन के 12 बजे मीटिंग होगी.
शिक्षा मंत्री रोहित ठाकुर दो दिवसीय दौरे पर ऊपरी शिमला में रहेंगे. उनके अलावा सभी कैबिनेट मंत्री और विधायक दिल्ली में मीटिंग में शामिल होंगे. मीटिंग में राहुल गांधी राज्य इकाई और सरकार से तैयारियों के बारे में पूछेंगे. साथ ही सरकार के एक साल के कार्यकाल की उपलब्धियों की जानकारी लेंगे. राज्य का चुनावी फीडबैक भी हाईकमान लेगा. चार सीटों पर किसे चुनाव लड़वाया जाए और आने वाले चार साल सरकार की क्या दशा-दिशा रहेगी, इस पर हाईकमान निर्देश देगा. कुल मिलाकर ये मीटिंग हिमाचल कांग्रेस की ओवरहालिंग करेगी.
लोकसभा चुनाव सीएम सुखविंदर सिंह के लिए चुनौती:बैठक में राहुल गांधी और हाईकमान के बड़े नेता हिमाचल की चार लोकसभा सीटों पर पार्टी की रणनीति डिस्कस करेंगे. सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू के लिए लोकसभा चुनाव कसौटी पर कसे जाने वाली इवेंट है. सीएम खुद हमीरपुर से हैं और हमीरपुर संसदीय सीट से ही डिप्टी सीएम मुकेश अग्निहोत्री भी हैं. हमीरपुर से भाजपा के युवा नेता अनुराग ठाकुर निरंतर जीतते आ रहे हैं. ऐसे में हमीरपुर सीट तौ सौ फीसदी सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू की नाक का सवाल है.