शिमला/हैदराबाद: तेलंगाना में बंपर जीत हासिल करने के बाद गुरुवार को तेलंगाना की नई सरकार का शपथ ग्रहण समारोह हैदराबाद में हुआ. जहां रेवंत रेड्डी ने तेलंगाना के दूसरे मुख्यमंत्री के रूप में शपथ ली. तेलंगाना की राज्यपाल तमिलिसाई सुंदरराजन ने रेवंत रेड्डी के साथ-साथ 12 मंत्रियों को भी पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई. इस कार्यक्रम में हिमाचल के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू भी मौजूद रहे. सीएम सुक्खू ने तेलंगाना के नए मुख्यमंत्री रेवंत रेड्डी और अन्य नेताओं को हिमाचल आने का न्योता दिया है.
सीएम सुक्खू ने दी बधाई- तेलंगाना की नई सरकार के शपथ ग्रहण समारोह में पहुंचने से पहले सीएम सुक्खू ने रेवंत रेड्डी से मुलाकात की और उन्हें तेलंगाना में जीत और मुख्यमंत्री के रूप में नई जिम्मेदारी मिलने की बधाई दी. सीएम सुक्खू ने सोशल मीडिया पर उनसे मुलाकात की तस्वीरें शेयर की. इसके बाद सीएम सुक्खू शपथ ग्रहण समारोह में तमाम गणमान्य अतिथियों के साथ मंच पर मौजूद रहे.
कार्यक्रम में कौन-कौन रहा मौजूद-इस शपथ ग्रहण समारोह में कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे, सोनिया गांधी, राहुल गांधी, प्रियंका गांधी के अलावा आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री जगन मोहन रेड्डी, तमिलनाडु के सीएम एमके स्टालिन, कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धारमैया और डिप्टी सीएम डीके शिवकुमार समेत कई नेता शामिल हुए.